Goods Train Derailed: गया के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, ART रवाना, कई ट्रेनों के बदले गए रूट
Bihar Gaya Train Derailed: तीन वैगन के बेपटरी होने से अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. सीपीसी नामक मालगाड़ी कोडरमा से आ रही थी.
गया: धनबाद रेलमंडल के कोडरमा से गया आ रही मालगाड़ी टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह बेपटरी हो गई. तीन वैगन के बेपटरी होने के बाद अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. मंगलवार की अल सुबह सीपीसी नामक मालगाड़ी कोडरमा से गया आ रही थी. इसी दौरान टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के समीप यह घटना हो गई.
घटना के बाद गोमो और गया से दुर्घटना राहत यान (ART) को घटनास्थल पर भेजा गया है. वहीं रेल कर्मचारियों द्वारा बेपटरी हुए वैगनों को पटरी पर लाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना के बाद गोमो स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल को रोका गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि दोपहर तक रेल परिचालन सामान्य होने की संभावना है.
— East Central Railway (@ECRlyHJP) December 27, 2022
मार्ग परिवर्तन: रद्द ट्रेनों को छोड़कर अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर किया गया है.
इन गाड़ियों के बदले गए रूट
- 13009- हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
- 12311- हावड़ा कालका मेल
- 12938- हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस
- 12825- रांची आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
- 22307- हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस
- 12321- हावड़ा छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस
- 12987- सियालदह अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का किया गया रद्द
- 13305/13306- धनबाद डेहरी ऑनसोन धनबाद इंटरसिटी
- 13553- आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस
हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी
इधर, घटना के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. कोई जानकारी चाहिए तो दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
कोडरमा स्टेशन- 9262695207
नेसुचबो गोमो स्टेशन- 9471191511
धनबाद स्टेशन- 8102928627
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: गया के बाद अब पटना में मिला कोरोना वायरस का केस, दरभंगा में भी एक मरीज पॉजिटिव