Cyber Crime: गोपालगंज के डीएम का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, सरकारी कामकाज में आई दिक्कत
Cyber Crime: गोपालगंज के डीएम मोहम्मद मकसूद आलम के व्हाट्सएप अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
DM WhatsApp Account Hacked: साइबर अपराधियों ने गोपालगंज के डीएम मोहम्मद मकसूद आलम के सरकारी नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया है. व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद से सरकारी नंबर पर किसी भी प्रकार के मैसेज का अदान-प्रदान बंद हो चुका है. डीएम के सरकारी नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले को लेकर साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
डीएम का व्हाट्सएप अकाउंट कैसे हुआ हैक
साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. शातिर साइबर अपराधियों ने अब तक आम लोगों का व्हाट्सएप अकाउंट को हैक किया करते थे, लेकिन अब डीएम का व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया. बताया जाता है कि 17 जून को सुबह में डीएम ने जब व्हाट्सएप का उपयोग किया तो कठिनाई हुई.
किसी भी प्रकार का मैसेज उनके सरकारी नंबर-9473191278 से नहीं हो रहा था. मोबाइल चेक किया तो पता चला कि मोबाइल नंबर 9473191278 से किसी भी प्रकार का कोई मैसेज नहीं जा रहा है. मामला साबइर से जुड़ने और व्हाट्सएप हैक होने का सामने आया, जिसके बाद 24 घंटे के लिए व्हाट्सएप ब्लॉक हो गया.
गोपनीय प्रशाखा के कर्मी ने दर्ज कराया केस
डीएम के सरकारी नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद जिला गोपनीय प्रशाखा के वरीय आशुलिपिक मुकेश कुमार वर्मा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने धारा 4/9, 66/66 (डी) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अबतक साइबर अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, सरकारी नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने की वजह से परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि इसके पहले तत्कालीन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और डीएम राहुल कुमार का फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक किया था.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव अपने समाज को...', RJD नेता पर राजीव प्रताप रूडी का बड़ा आरोप