Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ की भगदड़ में बिहार के गोपालगंज की 4 महिलाओं की मौत, कई लापता, गांव में कोहराम
Gopalganj News: प्रयागराज संगम पर स्नान करने गोपालगंज जिले से गए लोगों में चार महिलाओं की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग लापता हैं. हालांकि भगदड़ में मरने वालों की आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पा रही है.
![Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ की भगदड़ में बिहार के गोपालगंज की 4 महिलाओं की मौत, कई लापता, गांव में कोहराम bihar Gopalganj Four women died in Maha Kumbh Stampede in Prayagraj many people missing ann Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ की भगदड़ में बिहार के गोपालगंज की 4 महिलाओं की मौत, कई लापता, गांव में कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/13/b7ea5221aefdd0571da8b6db45962b9817367491851621168_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stampede In Prayagraj: प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने गई गोपालगंज की चार महिलाओं की मौत मंगलवार को मची भगदड़ में हो गई. महाकुंभ में गए गोपालगंज के कई लोग अभी भी लापता हैं. इन चार मृत महिलाओं की पहचान गोपालगंज के तीन अलग-अलग गांवों के निवासी के रूप में हुई है. इनकी मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया है. वहीं लापता लोगों के परिजन व रिश्तेदार उनकी तलाश में पूरे दिन बेचैन रहे.
प्रयागराज में चार महिलाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज संगम पर स्नान करने गोपालगंज जिले से गए लोगों में चार महिलाओं की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग लापता हैं. हालांकि भगदड़ में मरने वालों की आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पा रही है. गांव में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. लापता लोगों से संपर्क नहीं हो पाने से लोग बेचैन हैं. भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था गांव से अमृत स्नान के लिए प्रस्थान किया था.
सुरेंद्र गोंड की पत्नी तारा देवी 65 वर्ष, उसी गांव के भुटेली मांझी की पत्नी सरस्वती देवी 62 वर्ष की मौत की खबर है. सुबह से ही मौत की खबर इलाके में फैल गई. परिजन उनके साथ गए लोगों से संपर्क करने की कोशिश में जुटे रहे. उधर, घरों में चीत्कार मचा रहा. बरौली थाने के माड़नपुर गांव के स्व. तारकेश्वर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शिवकली देवी की मौत की खबर है. हुस्सेपुर के सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने मौत की बात कही है. बदहवास परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.
परिवार के लोग कुंभ के लिए रवाना
उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी स्व. बच्चा दुबे की पत्नी कांति देवी (65) की मौत होने की बात सामने आई है. मृतको के शव आने का इंतजार ग्रामीण कर रहे. जबकि विजयीपुर थाना के जगदीशपुर गांव के धर्मेंद्र की पत्नी मुन्नी देवी, रामेश्वर प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी के अलावे उसी गांव की शोभावती देवी और रीमा देवी का भी कोई ट्रेस नहीं मिल पा रहा. परिवार के लोग कुंभ के लिए रवाना हो गए हैं. मृतकों के घरों पर लोगों की भीड़ लग गई है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता के गंगा स्नान को लेकर दिए बयान पर दिलीप जायसवाल ने हज की दी मिसाल, कहा- हिम्मत है तो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)