Naxali Sameer Dangi Arrested: बिहार STF और गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार (10 मई) को संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हार्डकोर नक्सली समीर डांगी को गिरफ्तार किया है. गया जिला के रहने वाले नक्सली समीर डांगी के पास से एक कट्टा, 1.28 किलोग्राम चरस और चोरी की एक बाइक मिली है. समीर डांगी पर औरंगाबाद और गया जिला में तीन नक्सली हमला करने के अलावा यूएपीए एक्ट यानी (आतंकी गतिविधियों) के दो मामले भी दर्ज हैं.
सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ ढाला के पास चरस की खरीद-बिक्री करने नक्सली समीर डांगी पहुंचा था, जहां से इसकी गिरफ्तारी हुई. एसडीपीओ ने बताया कि गोपालगंज के फुलगुनी पंचायत के मुखिया मो. कुरैश की हत्या में समीर डांगी ने शूटर की भूमिका निभाई थी. अब तक ये सीवान और गोपालगंज में रहकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था.
जेल भेजा गया नक्सली समीर डांगी
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली को पनाह देने वाले और इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया और फिर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा गया. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इस नक्सली की गिरफ्तारी से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.
मुखिया मोहम्मद कुरैशी की हुई थी हत्या
बता दें कि पिछले साल 2023 में नौ फरवरी को अपराधियों ने फुलगुनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में बसपा नेता रहे नेयाज अहमद को भी जेल भेजा है. थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई मुखिया की दिनदहाड़े हत्या में सीवान के बड़हरिया का रहनेवाले शूटर सद्दाम का नाम आया था. फरार कुख्यात शूटर सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ छापेमारी कर रही है.
बता दें कि बिहार में नक्सलियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है, जिससे नक्सली घटनाओं में कमी आई है. हालांकि नक्सली अभी भी कई जिलों में एक्टिव हैं. गया, जमुई, औरंगाबाद में नक्सली अक्सर पकड़े भी जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Naland News: नालंदा में कार में लगा था आरजेडी का झंडा, हथियार देख पुलिस भी चौंकी, तीन गिरफ्तार