Bihar News: गोपालगंज में शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने गए मजदूर की मौत, दम घुटने से दो की हालत गंभीर
Gopalganj News: गोपालगंज में शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ गई.
Gopalganj Laborer Died: गोपालगंज के भोरे बाजार में रविवार (22 सितंबर) की शाम शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने गए एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. एक को सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है. मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव निवासी स्व. छोटेलाल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार सिंह के रूप में हुई है.
शौचालय के भीतर भरी हुई थी गैस
वहीं बीमार दो लोगों में एक बसदेवा पश्चिम टोला गांव के पलटू भगत के पुत्र कन्हैया भगत और राजघाट निवासी सुरेंद्र भगत के पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. इसमें से नीतीश कुमार की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें डॉक्टरों ने तत्काल ही गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद भोरे रेफरल अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है.
बताया गया कि भोरे निवासी बंधु प्रसाद, बगही रोड में अपने मकान बनवा रहे हैं. जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार कृष्णा करा रहे हैं. रविवार की शाम शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने उसके अंदर तीन लोग घुसे थे. अंदर काफी गैस भरी हुई थी, जिससे तीनों की हालत बिगड़ने लगी. उनके शोर मचाने पर किसी तरह उन्हें अंदर से बाहर निकाला गया. इसके बाद तुरंत ही उन्हें भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जिसमें से डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
मजदूर की मौत की जानकारी मिलने पर भोरे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र सिंह भोरे रेफरल अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं सूचना मिलने पर भोरे थाना की पुलिस भी पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. जिस युवक की मौत हुई है. उसके पिता स्व. छोटेलाल भगत की मृत्यु भी आठ साल पहले एक सड़क हादसे में हो गई थी.
विशाल की कमाई से ही चलता था परिवार
मजदूर विशाल अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिसकी शादी भी नहीं हुई थी. वहीं उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी, तो बड़ी संख्या में लोग भोरे अस्पताल पहुंच गए और मजदूर के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सुपौल में चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर नाले में कूदा युवक, फिर लोगों ने किया बुरा हाल