Fraud On The Name Of Getting Jobs In Abroad: गोपालगंज पुलिस ने मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र में सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर एक बड़े फर्जीवाड़ा का उद्भेदन किया, जहां भोले-भाले युवकों को विदेश में बेहतर पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली जाती थी. पुलिस ने मौके से मनबोध परसौनी गांव के आसनी सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर (जिसके माध्यम से पैसा लिया जाता था), फर्जी विजिटिंग कार्ड और फर्जी वीजा जब्त किया गया है.


विदेश भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश


पुलिस की इस कार्रवाई से विदेश भेजने वाले रैकेट की बेचैनी बढ़ी हुई है. इस गोरखधंधे में कई लोगों के शामिल होने की इनपुट पुलिस को मिली थी. गिरफ्तार आसनी सिंह से पुलिस पूछताछ कर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कुचायकोट थाना के बघउच गांव के रहने वाले स्व चन्द्रबली साह के पुत्र राजेश साह व ग्रामीणों के लिखित आवेदन में फ्राॅड की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.


ये छापेमारी गोपालगंज के त्यागी आश्रम के पास बघउच रोड, हंस भवन पर की गई थी, जहां से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगी करने की बात सामने आई. पुलिस ने जांच में पाया कि गिरफ्तार व्यक्ति के जरिए फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगने का काम किया जाता है.


कुचायकोट एजेंट पर धोखाधड़ी का मामला


पुलिस को मिले शिकायत के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित को जानकारी देने के बाद तत्काल एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट एजेंट को गिरफ्तार किया. इस संबंध में कुचायकोट थाना कांड संख्या 404/24 दिनांक 24.09.2024 धारा 318 (4)/338/336(3)/316(2)/3(5) बीएनएस दर्ज कर ली गई है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: रोहतास में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल