Gopalganj Mokama By-Election Results 2022: मोकामा में नीलम देवी की बड़ी जीत, गोपालगंज में 2183 मतों से BJP ने आरजेडी को हराया
Gopalganj Mokama By-election Results 2022: बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला BJP और RJD के बीच रहा. मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी ने जीत हासिल की. वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया.
LIVE
Background
Gopalganj Mokama By-election Results 2022 Live: बिहार में में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार को होगी. उपचुनाव वाली इन सीटों में अनंत सिंह का गढ़ मानी जाने वाली मोकामा भी है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना है. नीलम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा.
इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला BJP और RJD के बीच है. मोकामा सीट पर इसके पहले राजग का कब्जा था, जबकि गोपालगंज सीट RJD के पास थी. मोकामा सीट से BJP पहली बार चुनाव मैदान में है, क्योंकि इसके पहले इसने यह सीट अपने सहयोगियों को दे दी थी.
BJP और RJD, दोनों ने ही स्थानीय बाहुबली नेताओं की पत्नी को मैदान में उतारा है. मोकामा सीट से BJP ने अपना उम्मीदवार सोनम देवी को बनाया है. बिहार की गोपालगंज सीट से BJP ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है जो दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं, यहां से RJD के उम्मीदवार मोहन गुप्ता और बसपा उम्मीदवार इंदिरा यादव हैं. इंदिरा पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी हैं.
बिहार की दो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. दोनों सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है.
मोकामा में आरजेडी और गोपालगंज में बीजेपी की जीत
बिहार में दोनों सीटों पर लगभग रुझान आ चुके हैं. मोकामा में आरजेडी ने जीत का परचम लहराया है. वहीं गोपालगंज में बीजेपी आगे निकल गई है. दोनों सीटों पर जीत को लेकर औपचारिक घोषणा बाकी है.गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोटों से हराया है. गोपालगंज में बीजेपी के 70053 वोट से आगे रही. वहीं आरजेडी 67870 वोटों से पीछे रही. उधर, मोकामा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. नीलम देवी 16741 वोट से चुनाव जीती हैं. 21वें राउंड में नीलम देवी को 79178 वोट मिले. वहीं सोनम देवी को 62758 वोट मिले. अनंत आवास के बाह पटाखे फोड़े जा रहे. जीत का जश्न जोरों शोरों से मनाया जा रहा है. दोनों जगहों पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
बीजेपी गोपालगंज में जीत की ओर
गोपालगंज मतगणना 23वें राउंड में बीजेपी आगे. लगभग 2281 वोटों से बीजेपी आगे है. लगभग बीजेपी ने गोपालगंज सीट अपने नाम कर ली है.
BJP - 68554
RJD - 66273
गोपालगंज में 21वें राउंड में आरजेडी आगे
BJP - 61662
RJD - 61727
65 वोट से आरजेडी आगे
20वें राउंड में गोपालगंज में आरजेडी आगे
गोपालगंज में आरजेडी ने बढ़त बना ली है. 1135 वोटों से आरजेडी आगे है. यहां चार राउंड की काउंटिंग बची है. कुछ देर पहले तक बीजेपी आगे थी, लेकिन अब बड़ा फेरबदल हो गया है. हालांकि एक घंटे तक गोपालगंज में काउंटिंग रुक गई थी. इसके बाद 19वें राउंड में लगभग 59 वोट से बीजेपी आगे थी. वहीं 20वें राउंड में एक हजार से ज्यादा वोटों से आरजेडी आगे हो गई है.
बीजेपी- 55862
आरजेडी-57727
हमारी जीत पहले से तय थी- नीलम देवी
नीलम देवी ने कहा कि हमारी जीत पहले से ही तय थी. मैंने पहले ही कहा था कि मोकामा में कोई टक्कर ही नहीं है. वोटिंग की एक सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. नीलम देवी ने कहा कि मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. यहां जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. हमारे पति अनंत सिंह ने मोकामा की जनता का विकास किया उसका हमको आशीर्वाद मिला है.
हमारी जीत पहले से ही तय थी। हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है। सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई। मोकामा बाबा परशुराम की धरती है। जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी। विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है: मोकामा सीट से RJD उम्मीदवार नीलम देवी, बिहार pic.twitter.com/hu8EibvuaU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2022