Gopalganj Mokama By-Election Results 2022: मोकामा में नीलम देवी की बड़ी जीत, गोपालगंज में 2183 मतों से BJP ने आरजेडी को हराया
Gopalganj Mokama By-election Results 2022: बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला BJP और RJD के बीच रहा. मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी ने जीत हासिल की. वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया.
बिहार में दोनों सीटों पर लगभग रुझान आ चुके हैं. मोकामा में आरजेडी ने जीत का परचम लहराया है. वहीं गोपालगंज में बीजेपी आगे निकल गई है. दोनों सीटों पर जीत को लेकर औपचारिक घोषणा बाकी है.गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोटों से हराया है. गोपालगंज में बीजेपी के 70053 वोट से आगे रही. वहीं आरजेडी 67870 वोटों से पीछे रही. उधर, मोकामा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. नीलम देवी 16741 वोट से चुनाव जीती हैं. 21वें राउंड में नीलम देवी को 79178 वोट मिले. वहीं सोनम देवी को 62758 वोट मिले. अनंत आवास के बाह पटाखे फोड़े जा रहे. जीत का जश्न जोरों शोरों से मनाया जा रहा है. दोनों जगहों पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
गोपालगंज मतगणना 23वें राउंड में बीजेपी आगे. लगभग 2281 वोटों से बीजेपी आगे है. लगभग बीजेपी ने गोपालगंज सीट अपने नाम कर ली है.
BJP - 68554
RJD - 66273
BJP - 61662
RJD - 61727
65 वोट से आरजेडी आगे
गोपालगंज में आरजेडी ने बढ़त बना ली है. 1135 वोटों से आरजेडी आगे है. यहां चार राउंड की काउंटिंग बची है. कुछ देर पहले तक बीजेपी आगे थी, लेकिन अब बड़ा फेरबदल हो गया है. हालांकि एक घंटे तक गोपालगंज में काउंटिंग रुक गई थी. इसके बाद 19वें राउंड में लगभग 59 वोट से बीजेपी आगे थी. वहीं 20वें राउंड में एक हजार से ज्यादा वोटों से आरजेडी आगे हो गई है.
बीजेपी- 55862
आरजेडी-57727
नीलम देवी ने कहा कि हमारी जीत पहले से ही तय थी. मैंने पहले ही कहा था कि मोकामा में कोई टक्कर ही नहीं है. वोटिंग की एक सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. नीलम देवी ने कहा कि मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. यहां जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. हमारे पति अनंत सिंह ने मोकामा की जनता का विकास किया उसका हमको आशीर्वाद मिला है.
गोपालगंज में बीजेपी लगभग 2 हजार के आसपास मतों से आगे है. यहां कम वोटों का फासला है, लेकिन मुकाबला दिलचस्प है. बीजेपी ने इस सीट के लिए ताकत झोंकी है. यहां सुभाष सिंह के निधन से सीट खाली हुई थी. उनकी पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया गया. बीजेपी को सहानभूति वोट मिल रहा. सुभाष सिंह का क्षेत्र में पहले से ही दबदबा था. इस सीट में बीजेपी आरजेडी से लगातार बढ़त बनाई हुई है. यहां भी कुछ राउंड की गिनती बाकी है. फिलहाल बीजेपी 1705 मतों से आगे है. हालांकि यहां सुभाष सिंह जब जीतते थे तो भारी मतों का फासला होता था. इस बार उनकी पत्नी उम्मीदवार हैं तो 18वे राउंड के बाद 1705 वोटों का फासला है. काउंटिंग रुकने का तकनीकी कारण बताया जा रहा.
मोकामा में 20वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. नीलम देवी 76979 वोटों से आगे चल रही. वहीं बीजेपी की कुसुम देवी 60402 वोटों से पीछे चल रहीं. लगभग 16 हजार से ज्यादा वोटों का फासला है. यहां आरजेडी ने जीत तय कर ली है.
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक 18वें राउंड के बाद बीजेपी की कुसुम देवी 54,673 मतों से आगे चल रही हैं. आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता 52,184 मतों से पीछे हैं. अभी भी लगभग 2 हजार के आसपास वोटों का फासला है.
मोकामा सीट को लगभग आरजेडी अपने नाम करने वाली है. इस जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है. 18वें राउंड तक नीलम देवी 16 हजार से ज्यादा मतों से आगे हैं. तीन राउंड की वोटिंग बाकी है. लगातार कई राउंड वोटिंग में नीलम देवी आगे रहीं हैं. मोकामा में जीत का जश्न मन रहा है. नीलम देवी के चेहरे की खुशी बता रही कि वो चुनाव जीत रही हैं. हालांकि परिणाम आने के बाद ही सब साफ होगा. यदी ये सीट आरजेडी अपने नाम करती है तो ये नीतीश कुमार और तेजस्वी के लिए राहत भरी बात होगी.
मोकामा में आरजेडी की जीत लगभग तय मानी जा रही. कुछ ही राउंड की काउंटिंग बची है. 18वें राउंड में नीलम देवी कुसुम देवी से भारी मतों से आगे है. 15 हजार से ज्यादा वोटों से नीलम देवी आगे हैं. आरजेडी यहां भारी मतों से जीतने वाली है. बता दें कि मोकामा में पहले से ही जीत को लेकर जश्न मन रहा.
आरजेडी- 70746
बीजेपी- 54258
मोकामा में आरजेडी की जीत लगभग तय है. आरजेडी निर्णायक भूमिका में नजर आ रही.
आरजेडी- 66587
बीजेपी- 51398
मोकामा में अनंत सिंह का जादू बरकरार है. भारी मतों से प्रत्याशी पत्नी नीलम देवी आगे चल रहीं हैं. लगभग 14 हजार से भी ज्यादा वोटों से नीलम देवी ने बढ़त बनाई हुई है.
आरजेडी- 58536
बीजेपी- 44321
बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी गोपालगंज में लगातार आगे चल रही हैं. 17वें राउंड की काउंटिग के बाद भी बीजेपी आगे है.
बीजेपी-51070
आरजेडी- 48885
मोकामा में 14 वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. आरजेडी की नीलम देवी ने लगातार बढ़त बना रखी है. 13 हजार से ज्यादा वोटों से नीलम देवी आगे चल रहीं हैं.
आरजेडी- 53763
बीजेपी- 40228
गोपालगंज में 15वें राउंड में भी बीजेपी ने लगभग एक हजार वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
बीजेपी- 44703
आरजेडी- 42892
आरजेडी की नीलम देवी लगातार आगे चल रही हैं.
आरजेडी- 46096
बीजेपी- 33944
दोनों सीटों पर 21 राउंड काउंटिंग होगी. गोपालगंज में अब तक कि 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है.
आरजेडी- 42088
बीजेपी- 40245
एक जहार से ज्यादा वोटों से बीजेपी आगे चल रही है.
नीलम देवी ने पति अनंत सिंह की तारीफ में कहा कि बतौर विधायक उन्होंने जनता के लिए कार्य किया है. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. बढ़त है रुझान आगे है और आगे ही रह जाएगी. आरजेडी मोकामा जीत रही है. नीलम देवी के चेहरे पर जीत की खुशी अभी से ही नजर आ रही.
मोकामा में 10 राउंड की काउंटिंग पूरी हुई है. अनंत के गढ़ में पत्नी नीलम देवी जीत की ओर है. लगातार आरजेडी ने बढ़त बनाई हुई है. लगभग 11 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर दिख रहा है.
आरजेडी- 39063
बीजेपी- 27064
आरजेडी- 35036
बीजेपी- 24299
मोकामा में आरजेडी पहले से जीत को लेकर निश्चित. तेजस्वी यादव जिंदाबाद के लग रहे नारे. हालांकि गोपालगंज के मुकाबले मोकामा में धीमी वोटिंग चल रही.
बीजेपी -36727
आरजेडी-34372
कुल 2355 मतों से बीजेपी आगे है.
बीजेपी की लगातार बढ़त
बीजेपी-34042
आरजेडी- 31217
2 हजार 825 मतों से बीजेपी की कुसुम देवी ने बढ़त बना ली है.
गोपालगंज मतगणना 10 राउंड तक ओवरऑल
BJP -30875
RjD -28608
वोट से 2267 भाजपा आगे
मतगणना(मोकामा उपचुनाव) शांतिपूर्ण चल रही है. पटना विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र हैं, यहां हमने त्रिस्तरीय सुरक्षा दी हुई है. अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है और आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग भी की जा रही है: मानवजीत सिंह ढिल्लों, SSP, पटना
गोपालगंज मतगणना 9 राउंड तक
BJP 28063
RjD 26430
1633 वोट से भाजपा आगे
गोपालगंज मतगणना 8 राउंड तक
BJP 25294
RjD 24299
995 वोट से भाजपा आगे
छठे राउंड की मतगणना के बाद मोकामा विधानसभा सीट पर राजद की नीलम देवी 22,756 मतों से आगे चल रही हैं. बीजेपी की सोनम देवी 15,032 वोटों से पीछे.
बिहार: मोकामा विधानसभा उपचुनाव में के शुरुआती रुझानों के मुताबिक RJD की नीलम देवी 12,760 वोटों के साथ आगे चल रही हैं. भाजपा की सोनम देवी 8,069 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
मोकामा में राजद की बढ़त के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा- मोकामा जीत की आग्रिम शुभकामनाएं.
आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी लगभग 6 हज़ार वोट से आगे..
गोपालगंज मतगणना 5 राउंड
BJP 2326
RjD 3165
839 वोट से राजद आगे
गोपालगंज-पहले राउंड की मतगणना. राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को मिले 2713 वोट. भाजपा की कुसुम देवी को मिले 1798 वोट. बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव को मिले 321 वोट.
तीसरे राउंड के बाद मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार लगभग चार हजार वोट से आगे...
मोकामा में तीसरे राउंड की गिनती समाप्त.
राजद प्रत्याशी नीलम देवी 4691 मतों से आगे.
नीलम देवी 12760वोट
सोनम देवी 8069 वोट.
गोपालगंज मतगणना 3 राउंड
BJP 3370
RjD 2954
416 वोट से भाजपा आगे
गोपालगंज मतगणना दूसरा राउंड
BJP 3936
RjD 3601
335 वोट से भाजपा आगे
शुरुआती रुझानों के मुताबिक मोकामा विधानसभा सीट पर राजद की नीलम देवी आगे चल रही हैं.
मोकामा पहले चरण की गिनती समाप्त.
राजद प्रत्याशी नीलम देवी 651 मतों से आगे.
नीलम देवी 4159 वोट
सोनम देवी 3508 वोट.
पहले राउंड की गिनती के बाद- गोपालगंज और मोकामा में दोनों जगह आरजेडी आगे.
गोपालगंज-पहले राउंड की मतगणना. राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को मिले 2713 वोट. भाजपा की कुसुम देवी को मिले 1798 वोट. बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव को मिले 321 वोट.
पहले राउंड की गिनती के बाद मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी की उम्मीदवार नीलम देवी आगे... बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी पीछे चल रही हैं.
गोपालगंज-मतगणना शुरू. राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता आगे. बैलेट मत की गिनती में चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी चल रही पीछे.
-----------
गोपालगंज-चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर जे श्यामला राव मतगणना केंद्र पहुंचे. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी भी पहुंचे.
गोपालगंज में भाजपा के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह का असामयिक निधन होने से यह सीट रिक्त हो गई थी. वहीं, मोकामा के तत्कालीन विधायक अनंत सिंह को अवैध हथियार रखने के मामले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी तो गोपालगंज में सुबाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी मैदान में हैं.
अब से कुछ मिनट बाद मतगणना केंद्र से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सुबह 8 बजे से इवीएम प्रत्याशियों के एजेंट की मौजुदगी में खुलेगा और 9 बजे तक पहला रुझान आएगा. किसकी जीत होगी और किसकी हार, दोपहर तक सबकुछ साफ हो जायेगा. थावे डायट भवन के मतगणना केंद्र पर कुल 14 टेबल बनाये गये हैं और 24 राउंट में मतों की गिनती होगी. वज्र गृह के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में 8.00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जल्द सामने आएंगे परिणाम
बिहार में सरकार बदलने के बाद पहला उपचुनाव है, जिस कारण सभी की नजर इस चुनाव पर लगी है. दोनों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच माना जा रहा है.
मोकामा विधानसभा उपचुनाव में जहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, वही गोपालगंज में नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मोकामा में कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है जबकि गोपालगंज में 331469 मतदाता हैं.
दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 619 मतदान केंद्र बनाए गए, जिसमें गोपालगंज में 330 मतदान केंद्र और मोकामा में 289 मतदान केंद्र थे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी.
बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत वोटिंग हुई.
बिहार की दो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. दोनों सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
बैकग्राउंड
Gopalganj Mokama By-election Results 2022 Live: बिहार में में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार को होगी. उपचुनाव वाली इन सीटों में अनंत सिंह का गढ़ मानी जाने वाली मोकामा भी है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना है. नीलम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा.
इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला BJP और RJD के बीच है. मोकामा सीट पर इसके पहले राजग का कब्जा था, जबकि गोपालगंज सीट RJD के पास थी. मोकामा सीट से BJP पहली बार चुनाव मैदान में है, क्योंकि इसके पहले इसने यह सीट अपने सहयोगियों को दे दी थी.
BJP और RJD, दोनों ने ही स्थानीय बाहुबली नेताओं की पत्नी को मैदान में उतारा है. मोकामा सीट से BJP ने अपना उम्मीदवार सोनम देवी को बनाया है. बिहार की गोपालगंज सीट से BJP ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है जो दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं, यहां से RJD के उम्मीदवार मोहन गुप्ता और बसपा उम्मीदवार इंदिरा यादव हैं. इंदिरा पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी हैं.
बिहार की दो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. दोनों सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -