Bihar News: 'जदयू में बड़ी टूट होगी', RJD के दावे पर JDU का जवाब, कहा- एक सांसद...
MP Alok Suman: आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का दावा है कि जदयू के सभी 12 सांसद बीजेपी के संपर्क में है. जदयू सांसदों ने बीजेपी की अधीनता स्वीकार कर ली है.
MP Alok Suman On RJD Claim: बिहार में सियासी उथल पुथल के बीच कुछ दिन पहले लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. नीतीश साथ में आएं, काम करें. नीतीश ही हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे. सवाल यह भी उठ रहा है कि आरजेडी जेडीयू को अलर्ट कर रही है या कन्फ्यूजन में रखना चाहती है.
'जदयू के सभी 12 सांसद बीजेपी के संपर्क में'
दरअसल आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का दावा है कि जदयू के सभी 12 सांसद बीजेपी के संपर्क में है. जदयू सांसदों ने बीजेपी की अधीनता स्वीकार कर ली है. नीतीश को इसकी जानकारी है. बीजेपी नीतीश कुमार को समाप्त करना चाहती है. आगे शक्ति यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी का सपना साकार तब होगा, जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी.
शक्ति यादव ने अमित शाह ने नाम लिए बिना कहा कि उनका कहना है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा. क्या बिना जेडीयू सांसदों को कब्जे में लिए ही ऐसी बयानबाजी हो रही है?
आरजेडी के दावे पर जेडीयू सांसद ने कहा
आरजेडी के इस दावे पर गोपालगंज के जेडीयू सांसद आलोक सुमन ने कहा कि जेडीयू के सभी 12 सांसद नीतीश कुमार के साथ हैं. जेडीयू का एक भी सांसद बीजेपी के संपर्क में नहीं है, मैं भी नहीं. कोई टूट नहीं होगी. आरजेडी विपक्ष में है. बयानबाजी कर भ्रम फैलाना काम कर रही है. आरजेडी को जनता से मतलब नहीं. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काम किया है. एनडीए एकजुट है और आगे भी रहेगा. कोई सियासी उथल पुथल नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने गोपालगंज काे दी 140 करोड़ की योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर हैं मुख्यमंत्री