गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज की एक घटना जानकर आप चौंक जाएंगे. मंगलवार (2 मई) को पुलिस ने ना सिर्फ हत्याकांड का खुलासा किया बल्कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांड का खुलासा किया है. गोपालगंज में पत्नी की अश्लील तस्वीर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले टेलर मास्टर की हत्या के लिए महिला का पति दुबई से घर आया था. हत्या करने के बाद वह दुबई भी फरार हो गया.
हैरान करने वाली घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस सोमवार (1 मई) की सुबह एक शव श्रीपुर ओपी के भगवानपुर नहर के पास से बरामद किया था. शव की पहचान 27 वर्षीय टेलर मास्टर मोहम्मद साहेब अंसारी के रूप में की गई थी. फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में सिलाई का काम करता था. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला, उसके देवर और महिला के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने ही टेलर मास्टर को फोन कर बुलाया
इस पूरे मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिला का टेलर मास्टर मोहम्मद साहेब अंसारी के साथ डेढ़ साल से अवैध संबंध था. बीच में आरोपी महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. इससे परेशान महिला ने अपने पति को इसके बारे में बताया. दुबई से उसका पति पहुंचा और हत्या कर चला गया. 26 अप्रैल की रात महिला ने अपने पति बीरेंद्र सिंह को एक दिन के लिए दुबई से बुलाया था. उसी रात महिला ने टेलर मास्टर मोहम्मद साहेब अंसारी को फोन कर घर बुलाया था. रात में ही महिला, उसके पति और देवर ने मिलकर पीट-पीटकर धारदार हथियार हमला किया जिससे युवक की मौत हो गई. हत्या के बाद शव को बाइक से भगवानपुर नहर के पास ले जाकर फेंक दिया.
बताया गया कि 27 अप्रैल को आरोपी बीरेंद्र सिंह दुबई फरार हो गया. 28 अप्रैल को गोपालपुर थाने में साहेब अंसारी के अपहरण किए जाने की प्राथमिकी उसके परिजनों ने दर्ज कराई. पुलिस और परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे. कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा था. एक मई की सुबह श्रीपुर ओपी क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप नहर के किनारे झाड़ियों के बीच साहेब अंसारी का शव मिला.
इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने हत्या की जांच और कार्रवाई के लिए के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार, सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी बनाई. एसआईटी ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू की. जांच में मामला महिला के साथ अवैध संबंध का निकला. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. गिरफ्तारी के बाद सब खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar BJP CM Face: योगी आदित्यनाथ के जैसा बिहार में CM बनाएगी बीजेपी? गिरिराज सिंह ने मंच से बता दिया नाम