गोपालगंज: सीवान के तीन युवकों पर गोपालगंज में सोमवार (15 मई) की रात हमला हो गया. मीट-चावल की पार्टी कर आधी रात को घर लौट रहे थे. बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी तो वहीं तीसरे युवक को चाकू गोद दिया. घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है. जख्मी तीनों युवक चचेरे मामा-भांजा हैं. गोली लगने वाले दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की एक कार, बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने गोलीकांड को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जख्मी रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 10.50 बजे लक्षवार से प्रकाश कुमार के घर पार्टी करने के बाद बाइक से लौट रहे थे. उनके साथ चचेरे मामा जयप्रकाश कुमार और नीरज कुमार भी थे. नारायणपुर काली मंदिर के पास पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग उजले रंग की कार और चार बाइक से खड़े हैं.
डायल 112 को फोन कर दी गई सूचना
रोहित ने बताया कि बाइक सवार नेजाम ने उनके दोनों मामा को गोली मार दी और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया. किसी तरह जान बचाकर वो मौसी के घर पहुंचे जहां से भाई और पिता को घटना की जानकर दी. परिजन पहुंचे तो रोहित को अस्पताल लाया गया. इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस गोली लगने से जख्मी दोनों युवकों को लेकर सदर अस्पताल लेकर आई. यहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार सहित अन्य थाने की पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक को बरामद किया. वहीं हमला करने वालों की कार भी जब्त कर ली गई है. पुलिस पवन कुमार बैठा नाम के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि पैसे के लेनदेन और बंटवारे के विवाद में घटना की बात बताई जा रही है. एक आरोपी को एसआईटी ने पकड़ा है. घटना में प्रयुक्त कार और बाइक भी जब्त कर ली गई है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है.
पांच नामजद और 12 अज्ञात पर केस दर्ज
गोलीकांड मामले में पुलिस ने जख्मी रोहित कुमार के बयान पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह निवासी नेजाम अंसारी, पवन कुमार, आफताब शेख, बेलाल और फैयाज शामिल हैं. पुलिस पवन कुमार बैठा को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Motihari Crime News: मोतिहारी में बदमाशों ने आभूषण से भरे बैग को लूटा, स्वर्ण व्यवसायी के विरोध करने पर मारी गोली