Lawrence Bishnoi Gang Criminals Arrested: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार (22 जुलाई) को इस संबंध में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. इनके पास से चार ऑस्ट्रिया निर्मित पिस्टल भी पुलिस को मिली है. ये दोनों अपराधी नागालैंड की बस से मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे थे.


सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में कुचायकोट थाने की पुलिस, एसटीएफ और एओजी-7 की टीम ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय अपराधियों की पहचान राजस्थान कमल राव और मुजफ्फरपुर के संतनु शिवम के रूप में की गई है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने इस बात को स्वीकार किया कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं.






एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा?


एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों अपराधियों ने मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि जिस ग्लोक पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है उसे आमतौर पर भारत में आईपीएस अधिकारी को इस्तेमाल करने के लिए मिलता है. ऑस्ट्रिया निर्मित से पिस्टल कैसे पहुंचा, इनके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस टीम जांच कर छापेमारी करने में जुटी हुई है.


इस एंगल से भी चल रही जांच


एसपी ने बताया कि अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग में इनकी भूमिका क्या है इसकी भी जांच चल रही है. क्योंकि इसके पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों को मोतिहारी से पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनमें अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने में नाम सामने आया था. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिलेगी.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में घर से चोरी हो गया 5 महीने का बच्चा, दादी लेकर सोई थी, नींद खुली तो...