Gopalganj Woman Drowned: गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पर गंडक नदी में एक महिला डूब गई. घटना रविवार (01 सितंबर) रात की है. ससुराल पक्ष का कहना है कि सेल्फी लेने के दौरान महिला पुल से नीचे गिर गई जबकि उसके भाई ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसकी बहन को पुल से नीचे फेंका है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम लापता महिला की तलाश में जुटी है. 


साल 2019 में हुई थी महिला की शादी


सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहा निवासी गुड़िया कुमारी की शादी साल 2019 में सारण के ही मशरक थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह के साथ हुई थी. बताया जा रहा कि ये लोग गोपालगंज आए थे. हालांकि अभी ससुराल पक्ष की ओर से बयान नहीं आया है. महिला के भाई व सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 


'आपकी बहन पुल पर सेल्फी ले रही थी...'


मुकेश ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन उसकी बहन की सास ने मारपीट भी की थी. आरोप लगाया कि रविवार की रात गुड़िया को लेकर उसका पति बंगरा पुल पर आया और गंडक नदी में फेंक दिया. उसने बताया कि उसके छोटे भाई राजू कुमार सिंह को रात के 9.15 बजे फोन आया था कि आपकी बहन पुल पर सेल्फी ले रही थी तो नीचे गिर गई. 


परिजनों के मुताबिक गुड़िया की एक छह माह की बच्ची है. महिला का पति मनीष कुमार सिंह सीआरपीएफ के 200 बटालियन में दिल्ली में तैनात है. छुट्टी लेकर घर आया था. महिला के भाई ने कहा कि दहेज के लिए गुड़िया की हत्या करने की बार-बार धमकी दी जा रही थी. 


इस मामले में एनडीआरएफ के जवान ने बताया कि हम लोगों ने रात में एक-डेढ़ बजे से ऑपरेशन चालू कर दिया. सीओ ने सूचना दी थी कि एक महिला पुल से गिर गई है. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं बैकुंठपुर सीओ गौतम सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम लगी है. अभी शव का पता नहीं चला है. दोनों किनारों पर सर्च अभियान चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के क्रम में पुल के ऊपर से गिर गई है. परिजन का कुछ और कहना है. यह जांच का विषय है. 


यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का 'AAP' पर हमला, कहा- 'आम आदमी पार्टी टोटल का टोटल...'