Modi Cabinet First Union Budget: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरे काल की पहली बजट में बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व योजना की सौगात वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने दिया है. वित्त मंत्री ने आज मंगलवार (23 जुलाई) के बजट भाषण में बिहार के विकास के लिए अलग-अलग मद में 58,500 करोड़ की राशि देने की घोषणा की. इसके अलावा बिहार को कई प्रोजेक्ट भी दिए हैं.


सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ की राशि


बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 2024-25 की केंद्रीय बजट में 26 हजार करोड़ों की राशि का प्रावधान हुआ है. इसमें पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर के बीच एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे. बोधगया से दरभंगा वाया राजगीर, वैशाली एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा, बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल निर्माण किया जाएगा. 


बाढ़ नियंत्रण के लिए 11,500 करोड़ मिले


गया में इंडस्ट्रियल हब विकसित करने के लिए बजट भाषण में घोषणा की गई है. गया के विष्णुपद मंदिर को विकसित किया जाएगा बोधगया में महाबोधि कॉरिडोर विकसित होगा तथा नालंदा और राजगीर में पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा. बिहार में बाढ़ की समस्या के लिए भारत सरकार नेपाल सरकार से बात करेगी. केंद्रीय बजट में बिहार के बाढ़ नियंत्रण के लिए 11,500 करोड़ का फंड की घोषणा किया गया है.


ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार को 21400 करोड़ मिले


बिहार में कई एयरपोर्ट्स बनेंगे इसकी घोषणा भी वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने आज बजट भाषण में की है. इसके साथ ही बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम भी स्थापित होंगे. भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्लांट बनेगा. ऊर्जा क्षेत्र विकसित करने के लिए केंद्रीय बजट में बिहार को 21400 करोड़ की सौगात मिली है. बिहार को इनवेस्टमेंट बैंक के लिए अतिरिक्त फंड दिलाया जाएगा.


बता दें कि बीजेपी की सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रही थी, लेकिन एक दिन पहले केंद्र सरकार ने जेडीयू को जवाब देते हुए कहा कि बिहार को फिलहाल स्पेशल स्टेट्स देने की कोई योजना नहीं है. विशेष दर्जे से इनकार करने के बाद बिहारवासियों को उम्मीद है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया जाए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत बिहार को बड़ा फंड देने की घोषणा की है, हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बजट से काफी खुश है.


ये भी पढ़ेंः Union Budget: 'बिहार को विकसित बनाने की पटकथा लिखेगा ये बजट', बोले सम्राट चौधरी- प्रधानमंत्री का दिखा बिहार प्रेम