'Yass' तूफान को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, SDRF और NDRF की 22 टीमें की तैनात
Yass Cyclone: 26 मई से 30 मई तक पटना जिला में चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिले में भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
पटना: यास तूफान को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यास तूफान बंगाल और ओडिशा तट से आज दोपहर टकराएगा. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा बिहार में भी ब्लू अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित 26 अन्य जिलों में 160 एमएम तक बारिश हो सकती है, वहीं, ठकना गिरने की भी संभावना है.
30 मई तक जारी किया अलर्ट
यास तूफान के संभावित प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 22 टीमें को विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया है. ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके. हालांकि, कल से बिहार के कई जिलों में बारिश बंद है, लेकिन मौसम विभाग की ओर से 30 मई तक अलर्ट जारी किया गया है.
इधर, यास तुफान के चलते बिजली आपूर्ति के अवरुद्ध होने की संभावना है. ऐसे में अस्पतालों में बिजली आपूर्ति बहाल रहे इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है. वहीं, राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए 24 घंटे संप हाउस चलाने का निर्णय लिया गया है.
अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया
मालूम हो कि 26 मई से 30 मई तक पटना जिला में चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिले में भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार जिले में तेज हवा के साथ 80 एमएम-120 एमएम तक बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Black Fungus Death: बिहार में ब्लैक फंगस का कहर, 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत