पटना: बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने संविदा पर 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के पद पर बहाली निकाली है. इस बहाली में सामान्य श्रेणी के पद नहीं हैं. इस पर अब जमकर राजनीति हो रही है. सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी पर अपने कोर वोटरों की अनदेखी का आरोप लग रहा है. लोकसभा चुनाव है और एनडीए सरकार का एक भर्ती विज्ञापन विवाद का कारण बन गया है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए शून्य सीट लिखी गई है.


आरजेडी ने सरकार को घेरा, तेजस्वी की तारीफ की


इस पूरे मामले में आरजेडी ने सरकार को घेरा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो 4500 पदों पर बहाली निकाली गई है उसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक पद भी नहीं है. इससे दिख रहा है कि एनडीए सरकार पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है. 17 महीने में महागठबंधन की सरकार के दौरान तेजस्वी ने सभी जाति, सभी वर्गों के लिए नौकरी की व्यवस्था की थी. एनडीए सरकार सिर्फ 4500 पदों पर बहाली निकाली जिसमें सामान्य वर्ग की हिस्सेदारी खत्म कर दी गई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें तुरंत सुधार किया जाए.


सीटों को लेकर विवाद पर जेडीयू ने दी सफाई


इस पूरे मामले पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो बहाली निकाली गई है उसमें यह जानकारी मिली है कि सामान्य वर्ग के लिए उसमें पद नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देख रहे हैं. जिस स्तर पर भी सुधार की जरूरत होगी उसमें सुधार किया जाएगा. महागठबंधन के साथियों को इसके लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. रोजगार हमारे लिए प्राथमिकता है. विपक्ष की प्राथमिकता है ओछी राजनीति.


30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन


बता दें जो बहाली निकाली गई है उसके लिए 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. 32 हजार वेतन और 8 हजार रुपया इंसेंटिव सहित कुल मिलाकर 40 हजार मिलेंगे. नियुक्ति वाले विज्ञापन में सामान्य श्रेणी के लिए एक भी रिक्तियां नहीं हैं. ईबीसी के लिए 1345, ईबीसी महिला के लिए 331, बीसी के लिए 702, बीसी महिला के लिए 259, एससी के लिए 1279, एससी महिला के लिए 230, एसटी के लिए 95, एसटी महिला के लिए 36, ईडब्ल्यूएस के लिए 145, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 78 सीटें हैं.


बता दें कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग बीजेपी के पास है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी स्वास्थ्य मंत्री हैं. बीजेपी इस मुद्दे पर बोलने से बच रही है.


यह भी पढ़ें- 'माफिया को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे', अमित शाह के बयान पर लालू यादव ने दिया ये जवाब, भड़की BJP