Bihar Officers Transferred: बिहार की राजधानी पटना में सरकार ने राजस्व भूमि सुधार विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है. एक तरफ जहां बिहार में भूमि सर्वे हो चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजस्व भूमि सुधार विभाग में सरकार ने कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुल 146 अधिकारियों का तबादला किया गया है. अधिकारियों के हुए तबादले को सरकार का बड़ा एक्शन बताया जा रहा है. 


एक्शन मोड में है बिहार सरकार 


पूरे बिहार में भूमि सर्वे को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. वहीं अब इन अधिकारियों के तबादले के पीछे का कारण सर्वे में हो रही गड़बड़ी बताई जा रही है. भूमि सर्वे के दौरान लगातार मिल रहे शिकायतों के बाद बिहार सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. जो अधिसूचना इस तबादले को लेकर सरकार ने जारी की है, उसमें कई जिलों के राजस्व अधिकारी शामिल हैं. कई सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का भी तबादला सरकार ने किया है, ताकि जमीन सर्वे के काम में और अधिक प्रादर्शिता लाई जा सके. 


बता दें कि बिहार में 20 अगस्त से ही जमीन सर्वे का काम चल रहा है. जमीन सर्वे के बाद लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि, सर्वे के दौरान जो भी दिक्कत आ रही है, उसे कैसे ठीक किया जाए, इसका भी विभाग पूरा ख्याल रख रहा है. सरकारी अधिकारी लगातार इस पर काम कर रहे थे. अब नीतीश सरकार ने लोगों के हित में बड़ा फैसला लिया है. ताकि जो भी शिकातें आ रही थीं उन पर कुछ लगाम लगाया जा सके. 


काफी दिनों से तबादलों पर लगी थी रोक 


दरअसल नीतीश सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. यहां तक ​​कि विभाग में हुए तबादलों में भी पैसों के लेन-देन के गंभीर आरोप लगे हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार तबादलों पर रोक लगाई थी. खुद मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी जुलाई महीने में ही विभाग के अंदर मची धांधली की ओर इशारा किया था. उन्होंने साफ कहा था कि अंचल में बिना पैसे लिए गरीबों का काम नहीं होता. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'केस में कोई दम नहीं है, हमें न्याय मिलेगा', लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत मिलने पर बोले तेजस्वी यादव