पटना: सूबे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों के निजी हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अधिकतम रेट तय कर दिया है. बिहार सरकार ने राज्य के 38 जिलों को तीन A, B और C केटेगरी बांट दिया है. केटेगरी-A में राजधानी पटना, केटेगरी-B में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और पूर्णिया और केटेगरी-C में बाकी जिले शामिल हैं.


मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर की अध्यक्षता में निजी अस्पतालों द्वारा उनके यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से लिए जाने वाले फीस की अधिकतम सीमा का आंकलन करने के लिए आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में फैसला हुआ सभी जिलों के निजी अस्पतालों को 3 वर्ग में बांटा जाए और तीनों वर्ग में अलग-अलग फीस निर्धारित किया जाए.


बैठक में यह फैसला लिया गया कि चूंकि पटना जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सेवा अच्छी क्वालिटी की है इसलिए जिलों को वर्गीकृत करना जरूरी है. ऐसे में जिलों को तीन केटेगरी में बांट कर सभी जिलों के लिए अलग-अलग दर निर्धारित किया गया है. दर निर्धारण के दौरान दिल्ली सरकार, यूपी सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तय की गई फीस की भी समीक्षा की गई, जिसके बाद फीस तय किया गया.