Bihar Floor Test Live: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार ने जीता विश्वासमत, 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
Bihar Floor Test Live Updates: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया है.
LIVE
Background
आज से बिहार विधान का विशेष सत्र बुलाय गया है. यह विशेष सत्र आज और कल दो दिन चलेगा. सत्र के दौरान दो कार्य किए जाने हैं, पहला नीतीश सरकार शक्ति परीक्षण होगा और दूसरा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. कार्यवाही को लेकर बिहार विधान सभा सचिवालय से एजेंडा सामने आया है. पहले स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी सभा की अध्यक्षता करेंगे. ऐसे बिहार विधानसभा में हंगामे की संभावना बढ़ गई है.
फ्लोर टेस्ट की बात करें तो आंकड़े पूरी तरह से महागठबंधन के पक्ष में नजर आ रहे हैं और फ्लोर पर नीतीश-तेजस्वी सरकार को कोई चुनौती मिलती नजर नहीं आ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो महागठबंधन के 164 विधायक हैं. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरुरत होती है. महागठबंधन आराम से अपना बहुमत साबित कर देगा.
विधानसभा के विशेष सत्र से स्पीकर को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. नई सरकार बनने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. इस्तीफे को लेकर बिहार विधानस सभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर आमने सामने आ गए है. बिहार में नई सरकार गठन के 13 दिन बीत चुके हैं, अब तक विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि जो उन्हें नोटिस दिया गया है, वह नियमों के खिलाफ है.
स्पीकर विवाद पर पूर्व लोकसभा महासचिव जी सी मल्होत्रा ने कहा, ''सिन्हा जी पर कोई सीधा आरोप नहीं है लेकिन आज नहीं तो कल उनको पद छोड़ना होगा क्योंकि बहुमत उनके पक्ष में नहीं है . टेकनिकलि अभी वो बने रह सकते हैं लेकिन नैतिक रूप से उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. नियम कहता है कि महासचिव को हटाने के लिए दो बातें होनी चाहिए. पहला कोई स्पष्ट आरोप हो और दूसरा बहुमत न हो.''
वहीं बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा, ''जब हमको पागल कुता काट लेगा तो हम कुता को नहीं ना काटेंगे. हम अपना इलाज ही कराएंगे ना. जब अविश्वास प्रस्ताव आ गया है तो उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.''
26 अगस्त को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
बिहार में 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी. कल नामांकन होगा.
नीतीश सरकार ने विश्वासमत जीता
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया है.
बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं- नीतीश कुमार
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है. जो अनाप-शनाप बोलेगा उसी को जगह मिलेगी. जो बोलेगा उसी को जगह मिलेगी. बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं है.
2024 में मिलकर लड़ना होगा
अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 में मिलकर लड़ना होगा और मिलकर काम करना होगा. अगर सब एक जुट हो गए तो इनको (बीजेपी) को कोई नहीं पूछेगा. हम लोग मिलकर देश को एकजुट करेंगे.
बीजेपी पर नीतीश कुमार का निशाना
बिहार विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा. आरसीपी सिंह के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने की कोशिश है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सीएम बनना नहीं चाहते थे, बीजेपी ने दबाव में मुख्यमंत्री बनाया.