पटना: बिहारवासियों को दिवाली गिफ्ट मिल चुका है. दिवाली से पहले हुई कैबिनेट की बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दरभंगा जिला के सदर अंचल के वार्ड नंबर-28 की 34.4072 हेक्टेयर, वार्ड नंबर-29 की 22.6367 हेक्टेयर और वार्ड नंबर-30 की 13.7197 हेक्टेयर अर्थात कुल 70.7636 हेक्टेयर जमीन और बहादुरपुर अंचल के मौजा-बलभद्रपुर थाना नंबर-534 की रकबा 25.1600 एकड़ जमीन, सम्पूर्ण रकबा का योग- 200.02 एकड़ भूमि सभी संरचना सहित एम्स की स्थापना के लिए भारत सरकार को निशुल्क ट्रांसफर करने की स्वीकृति दे दी है.
23 एजेंडों पर लगी मुहर
बता दें कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी है. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार को जमीन सौंपने का फैसला है. इसके अतिरिक्त वेलफेयर इंस्टीट्यूशन एंड हॉस्टल स्कीम के तहत मुफ्त खाद्यान्न योजना के लाभ से वंचित अल्पसंख्यक छात्रावासों में रह रहे सभी छात्र और छात्राओं को हर महीने नौ किलो चावल और छह किलो गेहूं की आपूर्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
वहीं, पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई, 2021 के प्रभाव से 28 प्रतिशत के स्थान पर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत की स्वीकृति दी गई है.
इधर, दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए 200.02 एकड़ भूमि बिहार सरकार द्वारा भारत सरकार को मुफ्त ट्रांसफर किए जाने पर श्रम संसाधन विभाग और सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री भूमि एवं राजस्व विभाग रामसूरत राय और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय का आभार व्यक्त किया.
मंत्री जीवेश कुमार ने कही ये बात
जीवेश कुमार ने दरभंगा में एम्स बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मनसुख मंडावीया और उनके तमाम सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि दरभंगा में एम्स बन जाने से उत्तर बिहार के लोगों को उन सभी चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जो उन्हें पटना और दिल्ली में मिलता है. बता दें कि पिछले दो कैबिनेट में बिहार की सरकार ने दरभंगा और मिथिला के विकास के लिए दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 78 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 336.76 करोड़ रुपए और आज एम्स के निर्माण के लिए 202 एकड़ भूमि का मुफ्त स्थानांतरण किया है. इसके लिए बिहार सरकार का कोटि-कोटि आभार.
मंत्री संजय झा ने जाहिर की खुशी
इधर, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " मिथिला वासियों को दीपावली का तोहफा. आज राज्य मंत्रिमंडल ने दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए 200.02 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को आवंटित करने की स्वीकृति दे दी है. एम्स के लिए दरभंगा प्रखंड में 174.86 एकड़ और बहादुरपुर प्रखंड में 25.16 एकड़ भूमि आवंटित होगी. "
संजय झा ने कहा, " एक बड़ा सपना अब जल्द धरातल पर उतरेगा. दरभंगा में एम्स बनने पर मिथिला वासियों के साथ-साथ आसपास के जिलों/राज्यों और नेपाल के लोगों को विशिष्ट इलाज यहीं मिल जाएगा. उन्हें दिल्ली या दूसरे शहरों में नहीं जाना होगा. इससे गरीब परिवारों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी. बिहार को दूसरे एम्स की सौगात देने के लिए नरेंद्र मोदी, जबकि इसके लिए दरभंगा को चुनने के लिए नीतीश कुमार का मिथिला वासियों की ओर से फिर से आभार और अभिनंदन हमें विश्वास है, एम्स का निर्माण मिथिला के विकास को और रफ्तार देगा."
यह भी पढ़ें -