पटना. बिहार सरकार ने सोमवार को विधान परिषद में बताया कि सासाराम (Sasaram) और बिहारशरीफ (Bihar Sharif) के अलावा भी कई अन्य स्थानों से भी रामनवमी (Ramnavmi) के आसपास सांप्रदायिक टकराव की खबरें आई. संसदीय मामलों के मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Chaudhary) ने ये बातें कही.
गया में दो पुलिस वाले हुए जख्मी
दो शहरों में हुए दंगे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौरान उच्च सदन के पटल पर रखे गए एक बयान में चौधरी ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गया और मुजफ्फरपुर जिलों में हुई घटनाओं के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने बताया कि गया में 30 मार्च को बेलागंज थाना अंतर्गत के भेड़िया गांव में रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने पर आपत्ति जताने पर झड़प हो गई. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.उन्होंने आगे बताया कि 31 मार्च को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुजफ्फरपुर में 5 आरोपी हुए गिरफ्तार
इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरपुर के रामपुर बखरी गांव में भड़के सांप्रदायिक तनाव का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि यहां पिछले गुरुवार (30 मार्च) को स्थानीय प्रशासन से आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना रामनवमी का जुलूस निकाला गया था. जुलूस में से एक युवक ने एक मस्जिद के पास आपत्तिजनक नारे लगाए, जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की.
इसके बाद एक अप्रैल को ग्रामीण मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था, तभी गांव के करीब भीड़ ने उसे रोका और उसपर हमला कर दिया, जिससे दंपति को चोटें आईं. इस मामले में सकरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.बयान में यह भी कहा गया है कि सभी दंगा प्रभावित स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है.