Bihar Roadways Bus Service: दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों को नीतीश (Nitish Kumar) सरकार बड़ी सुविधा देने जा रही है. दरअसल, बिहार सरकार जल्द ही 5 पड़ोसी राज्यों के लिए अंतरराज्यीय 1000 बसों का संचालन करने जा रही है. ये बसें 350 रूटों पर चलेंगी. खास बात ये हैं कि यह सुविधा इसी वर्ष जुलाई से मिलने लगेगी. दिल्ली सरकार से सहमति मिलने के बाद ये बसें दिल्ली  (Delhi) के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) बस अड्डे तक जाएंगी.
 
इन राज्यों के बीच चलेंगी बसें


दरअसल, राज्य से चलने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ होती है. लिहाजा, लोगों की इससे निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड आने-जाने वाले लोगों बसों की सुविधा देने जा रही है. इस नई सुविधा से प्रदेश के करीब एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होने की संभावना है.

जरूरत के हिसाब से बढ़ाई जाएंगी संख्या

बताया जा रहा है कि इन एक हजार नई बसों में से 200 बसें लग्जरी होंगी. ये बसें बिहार के पटना, सीतामढ़ी, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, गया, और औरंगाबाद सहित कई जिलों से ये बसों को चलाई जाएंगी. जरूरत के हिसाब से आने वाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.

30 शहरों से अब सीधे दिल्ली के लिए चलेंगी बसें

इसके साथ ही बिहार सरकार ने दिल्ली के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है. यानी अब बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी अब ट्रेनों के सहारे नहीं रहना पड़ेगा. दरअसल, सरकार दिल्ली के लिए भी बसों की संख्या बढ़ाने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के तकरीबन 30 शहरों से अब सीधे दिल्ली के लिए बसें मिलेंगी. बताया जा रहा है कि इस संबंध में बिहार परिवहन विभाग ने दिल्ली सरकार से बातचीत भी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार से परमिट मिलते ही बिहार से दिल्ली की सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल, अभी पटना से चलने वाली बसें दिल्ली के आनंद विहार से सटे उत्तर प्रदेश के कौशांबी बस स्टैंड तक ही जाती हैं.

बिहार के इन शहरों से शुरू होगी बस सेवा

बिहार के जिन शहरों से बस सेवा शुरू करने की योजना है. उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा, नवादा, छपरा, बक्सर, नालंदा जैसे शहरों के नाम शामिल हैं. इनके अलावा किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण समेत कई और जिलों से बस सेवा शुरू होगी. 


ये भी पढ़ेंः Hajj Pilgrimage 2023: हज यात्री अब कैशलेस जा सकेंगे मक्का मदीना, फॉरेक्स कार्ड से मिलेगी ये सुविधा