90 साल के लिए लीज का अधिकार दिया जाएगा
दरअसल पटना में अब जल्ज दी होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर की जमीन पर तीन 5 स्टार होटलों का निर्माण होगा. इसके लिए डेवलपर्स के चयन के लिए ई-टेंडर प्रकाशित किया गया है. टेंडर प्रक्रिया के जरिए चयनित डेवलपर्स को 90 साल के लिए लीज का अधिकार प्रदान किया जाएगा. शुरुआती 60 साल के अलावा इसे और 30 साल के लिए स्वतः नवीनीकृत किया जाएगा. विस्तृत निविदा दस्तावेज 7 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकता है.
इसके लिए तकनीकी बिड 11 फरवरी 2025 को खोली जाएंगी. प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक प्री-बिड बैठक 21 जनवरी 2025 को बीएसटीडीसी कार्यालय, सिख हेरिटेज भवन में होगी. इच्छुक बिडर्स व्यक्तिगत या ऑनलाइन भाग ले सकते हैं. पर्यटन विभाग ने तीन नए 5 स्टार होटलों के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल और पर्यटकों की सुविधा के लिए पटना में उच्च स्तरीय होटल बनाने की आवश्यकता थी. इस नए पांच सितारा होटलों के निर्माण से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
जानिए कितने एकड़ में बनेगा 5 स्टार होटल
होटल पाटलिपुत्र अशोक, बीरचंद पटेल पथ पर 1.50 एकड़ भूमि पर बनेगा. जबकि सुल्तान पैलेस कॉम्प्लेक्स, बीरचंद पटेल पथ 4.89 एकड़ भूमि और बांकीपुर बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स में 3.24 एकड़ भूमि पर पांच सितारा होटल बनेगा. इन होटलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
पर्यटन विभाग ने बताया कि आधुनिक निर्माण के साथ हेरिटेज संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सुल्तान पैलेस की वर्तमान ऐतिहासिक इमारत को संरक्षित करते हुए इसी जमीन पर 5 स्टार हेरिटेज होटल बनाया जाएगा. इसके साथ ही होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की जमीन पर भी 5 स्टार होटल बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'हमारे पास प्लान B और C भी है', चीफ सेक्रेटरी से मिलने के बाद बोले मनोज भारती