Bihar Government Job: आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही बिहार सरकार एक्शन में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्तियों का पिटारा खोला है. वहीं, एबीपी न्यूज़ ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से शनिवार को खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर, नर्स सहित 45 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जनता को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो यह प्राथमिकता है. मुख्यालय से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्रों तक जो भी पद रिक्त हैं उन पर अगले चार महीने में नियुक्तियां की जाएंगी. जैसे एएनएम जीएनएम, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ इत्यादि की बहाली होगी.


'एक महीने में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य' 


मंगल पांडे ने कहा कि एक महीने के अंदर एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में अभी दो करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है. आयुष्मान कार्डधारी देश में आयुष्मान योजना के तहत संबद्ध किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज करा सकेंगे. आवश्यक दवाओं की सूची की सभी औषधियों का अनुबंध दर 31 जुलाई तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है. अगले विधानसभा में डेढ़ साल का वक्त है. जो टारगेट है उसको पूरा करना है. जनता से किए गए वादे को पूरा करना है.


जदयू की मांग पर क्या बोले मंगल पांडे?


जदयू के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना, अग्निवीर योजना की समीक्षा, केंद्र सरकार में उचित भागीदारी की डिमांड पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2014, 2019 में सहयोगी दलों के सम्मान का ख्याल रखा गया था. इस बार भी सहयोगी दलों के सामान का ख्याल रखा जाएगा. हमलोगों को साथ मिलकर काम करना है. साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाना है. 


आगे उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछली बार के मुकाबले इस बार बीजेपी को 4-5 सीटें कम आई. 3-4 सीटों पर बहुत कम मार्जिन से हारे. लेकिन पूरे चुनाव की समीक्षा करेंगे तो पहली बार बंगाल बीजेपी को इतने मत मिले हैं. आज तक का सर्वाधिक जनमत मिला. 2 करोड़ 33 लाख लोगों ने वोट किया. 39% वोट मिला. बंगाल में 90 से ऊपर विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों को बढ़त थी. भ्रष्टाचार, अपराध के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. 2026 में सरकार बनाएंगे. 


बता दें पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों में से टीएमसी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां इस बार बीजेपी को 12 लोकसभा सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस को महज एक सीट हासिल हुई. पश्चिम बंगाल में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटें हासिल की थीं.


ये भी पढ़ें: Exclusive: JDU का बड़ा दावा, I.N.D.I.A सीएम नीतीश को बनाना चाहता था प्रधानमंत्री