पटनाः सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए. बिहार सरकार (Bihar Government) 50 हजार शिक्षकों की बंपर बहाली करने वाली है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसका एलान कर दिया है. विधानसभा में उन्होंने कहा कि एक महीने में राज्य में 41 हजार शिक्षकों की बहाली हुई है. आने वाले समय में 50 हजार और शिक्षकों की बहाली होगी. वहीं इंटर पास करने वाली सभी बालिकाओं (अविवाहित) को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25 हजार रुपये देगी. पहले दस हजार रुपये दिए जाते थे.
सदन ने विपक्ष की गैर-हाजिरी में मानव संसाधन विभाग का बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया। यह 39 हजार 191 करोड़ रुपये का है. विधानसभा में शिक्षा विभाग का बजट पेश करते हुए मंत्री ने कहा कि टीईटी और एसटीईटी एक पात्रता परीक्षा है. इस परीक्षा के पास करने का मतलब यह नहीं है कि सबको नौकरी मिल जाएगी. जब भी रिक्तियां निकलेंगी, टीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे और मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति होगी. विपक्ष इस मसले पर विपक्ष अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहा है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक और प्राचार्य की नियुक्ति बीपीएससी से कर ली जाएगी. 6421 प्रधानाध्यापकों के पद सृजित किए गए हैं. यह बहाली बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के जरिए होगी. प्राथमिक स्कूल में प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए गए हैं. 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस साल सभी स्तर के स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद भर दिए जाएंगे.
स्थापित किए जाएंगे डिग्री कॉलेज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक योजना की चर्चा करते हुए हर पंचायत में एक प्लस टू विद्यालय होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय को ग्रेड-12 तक विस्तारित किया जाएगा और स्मार्ट क्लास रूम और व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई होगी. 12 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 से सीएम बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर पास सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रति छात्रा 25 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के गया में मिला अधजला शव, वाहन को फूंका, हत्या के बाद गाड़ी में लाश रखने की जताई जा रही आशंका