पटनाः बिहार में इन दिनों मठ-मंदिर (Monastery Temples) की जमीन, अवैध कब्जा समेत इससे संबिधित कई मामलों पर सरकार तेजी से फैसले ले रही है. प्रदेश में अवैध कब्जा को लेकर बुधवार को बिहार सरकार (Bihar Government) के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने बड़ा एलान किया. उन्होंने विधान परिषद में कहा कि जब बुलडोजर चलेगा तो पैरवी मत कीजिएगा.


दरअसल, जिन-जिन स्थानों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है, अब सरकार उन जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराएगी. इसके लिए बकायदा बुलडोजर तक की मदद ली जाएगी. अप्रैल से जून के बीच सभी जिलों में एक साथ अतिक्रमण मुक्ति का अभियान चलेगा. इस काम को पूरा करने के लिए हर जिले को 10-10 लाख रुपये भी दे दिए गए हैं. राम सूरत राय ने कहा कि अभियान के दौरान जिन जमीनों पर अतिक्रमण पाया जाएगा उन्हें ध्वस्त किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Result 2022: टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप, लड़कियों को 25-25 हजार, देखें पूरी जानकारी


तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे मंत्री
बुधवार को मंत्री राम सूरत कुमार ने विधान परिषद में सदस्यों की शिकायत पर यह बात कही है. सभी सदस्यों से आग्रह किया कि बुलडोजर चलेगा तो कोई पैरवी मत कीजिएगा. वे डॉ. संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. प्रश्नकर्ता ने सभी शिक्षण संस्थानों के जमीन का डिजिटल ब्योरा बनाने की मांग की थी. मंत्री ने कहा कि सभी विभागों को कहा गया है कि वह अपनी जमीन की जमाबंदी करा लें. साथ ही अतिक्रमण हो तो उसकी सूचना दें. 


अप्रैल से जून के बीच होगा काम
जानकारी दी गई कि अतिक्रमण हटाने का काम अप्रैल से जून के बीच तक चलेगा. इस समय बारिश नहीं होती है ऐसे में विशेष अभियान चलाकर काम पूरा किया जाएगा. इसी क्रम में मंत्री ने सदन को बताया कि डिजिटल जमीन क रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी सरकारी विभागों से डाटा मांगा गया है. 20 जिलों में सर्वेक्षण हो रहा है. शिक्षा समेत दूसरे विभाग ब्योरा भी दे रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- बिहार की राजनीति में एक और 'डील', RJD में अपनी पार्टी LJD का विलय करेंगे शरद यादव, लालू और तेजस्वी को करेंगे मजबूत!