कैमूरः ऑक्सीजन को लेकर हर तरफ मारामारी है. इसको देखते हुए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने ऑक्सीजन की किल्लत के बीच कैमूर जिले के आधा दर्जन अस्पतालों का  शनिवार को दौरा किया. कई जगहों पर ऑक्सीजन की स्थिति ठीक दिखी. वहीं, रामगढ़ रेफरल अस्पताल में एक भी ऑक्सीजन का भरा सिलिंडर नहीं मिला. मंत्री ने दुख जताया और तुरंत ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने की बात कही.


कैमूर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कहीं परेशानी ना हो इसको लेकर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने सदर अस्पताल भभुआ, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया सहित आधा दर्जन अस्पतालों का दौरा किया. कई जगहों पर उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध मिला, लेकिन रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचने पर ऑक्सीजन की टंकी खाली दिखी. जिसके बाद मंत्री जमा खां ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को फोन कर ऑक्सीजन हरहाल में उपलब्ध कराने के लिए कहा.


जनता और अधिकारियों के संपर्क में हूं, नहीं होगी समस्या


जमा खां ने बताया कि वो कैमूर जिले के रहने वाले हैं. इसके नाते कैमूर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सरकार ऑक्सीजन, बेड और दवाइयां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल भभुआ, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में कोविड बेडों की संख्या बढ़ाई गई है. जहां भी जरूरत महसूस होगी या लोग मांग करेंगे कि जिस व्यवस्था की तुरंत उसको दुरुस्त कराया जाएगा. कोविड के इलाज में कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए लगातार जनता और अधिकारियों के वो संपर्क में हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः कोरोना जांच के नाम पर 2800 की वसूली, RJD के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम का है अस्पताल


बिहार में नाइट कर्फ्यू की ‘ऐसी-तैसी’, देखें अक्षरा सिंह और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस; बॉडीगार्ड ने की फायरिंग