Leshi Singh News: बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह की सुरक्षा बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई है. बिहार सरकार की सुरक्षा समिति समन्वय की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और नवादा सांसद विवेक ठाकुर को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
बिहार पुलिस और विशेष शाखा की इस रिपोर्ट के बाद नीतीश सरकार ने लेसी सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है.
सरकार में जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त पहली मंत्री
बिहार सरकार सुरक्षा समिति के इस फैसले के बाद मंत्री लेसी सिंह प्रदेश की ऐसी पहली मंत्री हो गई हैं, जिन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. दरअसल, हाल ही में पूर्णिया जिले में दो चुनाव हुए हैं. वहां पर लोकसभा चुनाव के साथ रूपौली में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. दोनों चुनाव में मंत्री लेसी सिंह ने अपनी पार्टी की कमान संभाले रखा.
बिहार पुलिस को चुनाव प्रचार के दौरान सूचना मिली थी कि मंत्री लेसी सिंह के चुनाव प्रचार में मुखर होने से एक बाहुबली नेता समेत कुछ और असमाजिक तत्वों में बौखलाहट है. ऐसे में वे मंत्री को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मंत्री लेसी सिंह के अलावा, बिहार सरकार ने प्रदेश के दो सांसदों को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. इनमें एक सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और दूसरा नवादा से बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर शामिल हैं.
कौन हैं लेसी सिंह?
बिहार सरकार में लेसी सिंह कैबिनेट मंत्री हैं. वह अपने पति की हत्या के बाद राजनीति में आई हैं. बिहार राजनीति में उनकी अपनी अलग पहचान है. लेशी सिंह बूटन सिंह की पत्नी हैं. वर्ष 2000 में लेशी सिंह के पति को पूर्णिया कोर्ट में गोलियों से भूनकर मार डाला गया था. वर्तमान में वह बिहार के धमदाहा सीट से विधायक हैं.
Bihar Snake News: एक साल के बच्चे ने मुंह में लिया 'सांप' और... गया का यह मामला जान चौंक जाएंगे आप