Bihar: 'इनको दुर्गति के सिवा कुछ…', नीतीश सरकार में मंत्री मंगल पांडे का विपक्ष पर हमला
Bihar Politics: बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित समाज वर्ग को अपमानित करने का काम किया है, जबकि बीजेपी और एनडीए ने भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया.
Bihar News: कांग्रेस की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है. किस तरह दशकों तक कांग्रेस पार्टी ने भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया, वो पूरा देश जान गया. किस तरह बीजेपी और एनडीए ने भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया. जब बीजेपी सरकार में थी तो भारत रत्न देने का काम किया. एक-एक बात जब समाज के सामने आ गई है तो कांग्रेस तिलमिला गई है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को पता लग गया है कि अनुसूचित समाज वर्ग को जिस प्रकार से अपमानित करने का काम कांग्रेस ने किया था, उसे देश का समस्त अनुसूचित समाज जान गया है. अनुसूचित समाज के मन में कांग्रेस के प्रति जो गुस्सा उमड़ा है, उस विषय से ध्यान हटाने का कांग्रेस प्रयास कर रही है.
‘दुर्गति के सिवा कुछ दिखता ही नहीं’
बिहार CM नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' को लेकर विपक्ष के बयान पर मंत्री मंगल पांडे कहा, "जनता ने इन लोगों की दुर्गति कर दी तो इनको दुर्गति के सिवा कुछ दिखता ही नहीं. इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव होगा, तब विपक्ष समाप्ति यात्रा पर चला जाएगा."
#WATCH पटना: बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, "भीमराव अंबेडकर के विषय पर कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई। किस तरह दशकों तक कांग्रेस पार्टी ने भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया, वो पूरा देश जान गया। किस तरह भाजपा और NDA ने भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया। वो समाज के… pic.twitter.com/hXfFI9vpYO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024 [/tw]
‘मुख्यमंत्री की यात्रा से राजद में डर और बैचेनी’
इससे पहले मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा से राजद में डर और बैचेनी है. उन्होंने कहा कि अगम्भीर नेता की छवि बना चुके तेजस्वी यादव के बकवास आरोपों से जनता ऊब चुकी है. एनडीए सरकार पर आरोप लगाने से पहले तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासन को याद करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि हकीकत ये है कि तेजस्वी राजद के खिसकते जनाधार से परेशान हैं. उन्हें आने वाले चुनाव में हार का डर सता रहा है. पिछले दिनों उपचुनाव में हुई हार से राजद को अपनी असलियत का अंदाजा हो गया है.
यह भी पढ़ें: अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘बातों को तोड़-मरोड़कर...’