Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बीजेपी जदयू को खत्म कर देगी. जदयू के कुछ नेता भाजपाई हो चुके हैं. बीजेपी पूरी कोशिश में लगी है कि जदयू और नीतीश कुमार दोनों का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाए. तेजस्वी यादव के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है. बिहार सरकार में मंत्री मोहम्मद जमा खान ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे(तेजस्वी यादव) अपनी पार्टी को देखें. उनकी पार्टी प्राइवेट कंपनी बनी हुई है, उनका पूरा परिवार उसी में है.
वहीं उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वे (निशांत कुमार) आगे बढ़े हम उनके साथ रहेंगे. मैं चाहता हूं कि निशांत कुमार आगे आएं. हम उनके साथ काम करेंगे. मैं चाहता हूं कि वे चुनाव भी लड़े, हम उनके नेतृत्व में काम करें.
‘तेजस्वी अपनी परिवार की संपत्ति बढ़ाने में मसरूफ है’
JDU नेता नीरज कुमार ने भी RJD नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी परिवार की संपत्ति बढ़ाने में मसरूफ है, तो दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार बिहार को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. 15 सालों में लालू-राबड़ी के परिवार ने बिहार के जर्रे-जर्रे को लूट लिया है वो आज विकास की बात कर रहे हैं. नीतीश कुमार सेवा की राजनीति करते हैं और आप (तेजस्वी यादव) अपने परिवार की राजनीति करते हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की जनता विकास की राजनीति चाहती है जर्रे-जर्रे का विकास हो, जर्रे-जर्रे को लूटने वाले को लोकसभा चुनाव में जनता ने उनकी राजनीति की औकात पर लाकर खड़ा किया. 2025 के विधानसभा चुनाव में भी जनता जर्रे-जर्रे को लूटने वाले को दरकिनार करेगी.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 15 साल की एक्सीडेंटल गाड़ी को बिहार में फिर से चलाने का मंसूबा पाले एक परिवार भ्रम में जी रहा है.निरीह, निर्बल, गरीब, दलित को अपने टायर के नीचे कुचलकर बिहार को अतिवाद में धकेला. एनडीए के साथ बिहार सेफ है, विकास की रफ्तार तेज है.
यह भी पढ़ें: मधुबनी में सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग, परिवार के 5 लोग झुलसे, 6 माह के बच्चे की मौत