Neeraj Bablu Attacks On Rahul Gandhi: लोकसभा में जातीय गणना पर उठे बवाल और गिरिराज सिंह के जरिए राहुल गांधी से जाति बताने के किए गए सवाल का समर्थन करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि गिरिराज सिंह ने बिल्कुल सही कहा है. यह लोग हर बात पर दो तरफा राय रखते हैं. एक तरफ कहते हैं कि जाति बताओ पूछना गलत है, तो दूसरी तरफ कहते हैं कि हम जाति जनगणना कराएंगे. तो जब उनसे जाति पूछी जाएगी तो क्या बाताएंगे. जाति पूछना कोई गलत बात नहीं है.
'जाति बताने में डर क्यों लगता है'- नीरज बबलू
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने राहुल गांधी से सवाल किया है कि आपको आखिर जाति बताने में डर क्यों लगता है तो फिर गणना की मांग क्यों कर रहे हैं. राहुल गांधी सीना ठोक रहे थे कि इस सदन में मैं जातीय जनगणना करवाऊंगा तो दूसरे तरफ अपनी जाति बताने में उनको डर क्यों लग रहा है. जातीय गणना जब होगी तो राहुल गांधी किस जाति में है उनको तो बताना पड़ेगा.
नीरज बबलू कहा उनकी गणना किस जाति में होगी वह पहले स्पष्ट रूप से बताएं कि वह किस जाति में हैं. हिंदू हैं कि मुस्लिम हैं, लोग तो कह रहे हैं कि कहां से आए हैं भटकते हुए. नहर किनारे से आ गए हैं. मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि आखिर वह किस जाति के हैं किस जाति के सपोर्टर हैं, किस जाति का उनको समर्थन चाहिए किस जाति का समर्थन नहीं चाहिए. वह सिर्फ खेला करते हैं और खडयंत्र करने का काम करते हैं.
मंत्री नीरज बबलू ने ये भी कहा कि जब एनडीए की सरकार मजबूती से चलती है तो उसे डिस्टर्ब करने का काम करते हैं कि कैसे जनता में इन लोगों का खराब मैसेज जाए. यह लोग सिर्फ और सिर्फ खड्यंत्र करते हैं. लोगों को बहकाने का काम करते हैं दूसरा इनके पास कोई मुद्दा नहीं है और ना ही विकास का मुद्दा है. यह जातीय जनगणना करवा कर क्या करेंगे, एक तरफ तो अपनी जाति बताने में उनको डर लग रहा है और जातीय का गणना की मांग भी करते हैं. हम तो कहेंगे राहुल गांधी को एक तरफ रहना चाहिए दोनों तरफ नहीं रहना चाहिए.
जातीय जनगणना पर राजनीति
दरअसल देश में इन दिनों जातीय गणना के मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस कहती है कि बीजेपी जातीय जनगणना कराना नहीं चाहती हम कराएंगे. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस और राहुर गांधी सिर्फ सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति करते हैं, इनकी मंशा सही नहीं है. इस बीच बीते मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में राहुल गांधी से उनकी ही जाति पूछ ली. इसके बाद से इस पर भी राजनीति शुरू हो गई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अनुराग ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपनी जाति बताने में क्या दिक्कत है. वो लगातार जातीय जनगणना की वकालत कर रहे हैं, तो अपनी जाति पूछने पर बताते क्यों नहीं की वो किस जाति के हैं. गिरिराज सिंह की इसी बात का अब नीरज बबलू ने समर्थन किया है और कहा कि गिरिराज सिंह ने बिल्लकुल सही कहा है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड चुनाव से पहले JDU ने सीटों को लेकर ठोका दावा तो भड़की BJP, नीरज बबलू ने कह दी बड़ी बात