(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samrat Chaudhary Oath: राज्यपाल ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम की दिलाई शपथ, जेपी नड्डा भी मौजूद
Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाई है. वहीं, राजभवन में राज्यपाल ने नीतीश कुमार सहित अन्य को पद की शपथ दिलाई.
पटना: बिहार में नई सरकार की घोषणा हो चुकी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन छोड़कर एनडीए (NDA) में शामिल हो चुके हैं. वहीं, राजभवन के 'राजेंद्र मंडपम' में शपथ लेने की व्यवस्था की गई है. इस समारोह में नीतीश कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित बीजेपी और जेडीयू के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं. वहीं, इस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई.
नई मंत्रिमंडल की सूची ये हैं शामिल
बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इस शपथ समारोह में राज्यपाल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. वहीं, नई मंत्रिमंडल की सूची में बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह और 'हम' से संतोष कुमार सुमन के नाम को शामिल किया गया है.
सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा सवाल
इस समारोह में बीजेपी और जेडीयू के विधायक पहुंचे हुए हैं. साथ ही 'हम' और लोजपा के दोनों दलों के प्रमुख भी पहुंचे हुए हैं. वहीं, बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन गई है. प्रदेश में भले ही बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बन रही हो, लेकिन नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे. इस बीच सम्राट चौधरी को लेकर एक सवाल भी उठ रहा है कि अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी (मुरेठा) कब खुलेगा. बीजेपी जब विपक्ष में थी और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आक्रामक थे, तब उन्होंने 2023 में सिर पर भगवा रंग का मुरेठा बांधते हुए कसम खाई थी कि नीतीश कुमार के पद से हटने के बाद ही वह इसे खोलेंगे.
ये भी पढे़ं: बिहार की नई सरकार में क्या है जाति का समीकरण, जानें- किस समाज से कितने मंत्री?