पटना: बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इस वजह से सूबे में कोरोना काल में भी स्कूल खोल दिए गए हैं. लेकिन स्कूल आने वाले बच्चे सुरक्षित रहें और वे कोरोना संक्रमित ना हो, इस बाबत जिला प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने स्कूलों में छुट्टी एवं टिफिन के समय छात्र-छात्राओं की भीड़ को रेगुलेट करने के लिए मंगलवार को पटना प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि टिफिन के समय स्कूल कैंपस में भीड़ इकट्ठा न हो और एक साथ सभी बच्चों की छुट्टी न दी जाए.
अभिवावकों ने की थी शिकायत
उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट स्कूलों के बारे में अभिवावकों से शिकायत मिली है कि छुट्टी और टिफिन के समय स्कूल परिसर में भीड़ लग जाती है. साथ ही ट्रैफिक की समीक्षा में भी यह बातें सामने आयी है कि एक साथ छुट्टी दिए जाने से स्कूल के बाहर जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. एक साथ सभी बच्चों को छुट्टी एवं टिफिन दिए जाने से भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि छुट्टी एवं टिफिन के समय बच्चों को एक साथ छुट्टी ना दें बल्कि कुछ समय के अंतराल के बाद छुट्टी दें और लंच आवर में कोविड-19 का पालन सुनिश्चित करें. टिफिन के समय कुछ कक्षा को 15 मिनट पहले और कुछ कक्षा को 15 मिनट के बाद समय दें ताकि सभी बच्चे एक साथ कैंपस में भीड़ इकट्ठा ना हो.
कुछ समय का रखें अंतराल
सभी स्कूल विद्यालय में छुट्टी के समय, एक साथ छुट्टी ना कर 10 से 15 मिनट के अंतराल पर आधे-आधे बच्चों की छुट्टी करें. जैसे- कक्षा 1-5 को 15 मिनट पहले तथा 5-8 को 15 मिनट बाद. छात्र-छात्राओं की भीड़ को रेगुलेट करने के लिए स्कूल प्रशासन अपने स्तर से भी निर्णय ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि पहले स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा रहे थे. अब नयी गाइडलाइन के तहत सभी विद्यालय पूरी संख्या में खुल रहे हैं. इसलिए विद्यालयों में पूरी सुरक्षा की जरूरत है. कोविड के प्रति बच्चों को शिक्षित करें ताकि उनके मन में किसी प्रकार का गलत जानकारी नहीं रहे. बच्चों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें तथा समय-समय पर उन्हें इस बीमारी के बारे में जानकारी भी दें.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: हाजीपुर में मछली पकड़ रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, पोखर मालिक ने ही मारकर पानी में फेंका