Free Training Provided To Youth: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में 20 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया है, अब 2025 के चुनाव के पहले वह दिखने लगा है. फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में रोजगार तलाशने वाले युवाओं को बिहार सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अब अल्पसंख्यक समाज से आने वाले युवाओं को नि:शुल्क फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवा दी है.
अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मुक्त प्रशिक्षण
बिहार सरकार के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान ने मंगलवार को फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विश्वविद्यालय ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से 3 महीना पहले एमओयू साइन करवाया था, जिसके तहत अब अल्पसंख्यक समाज के लोगों को यहां मुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसका सारा खर्च विभाग करेगी.
मौके पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में मुस्लिम के साथ क्रिश्चियन सिख सहित 7 धर्म के लोग हैं. इन सभी को इसका लाभ मिलेगा और जो भी फ़िल्म के क्षेत्र में या फोटोग्राफी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. उसके लिए विभाग ने ये सुविधा उपलब्ध कराई है. उन्होंने कहा कि जो भी अच्छे अव्वल आएंगे उन्हें कैमरा खरीदने के लिए विभाग की ओर से 3 हजार रुपये दिए जाएंगे.
जमा खान ने कहा कि अभी आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में हॉस्टल की सुविधा नहीं है, लेकिन बहुत जल्द हम लोग यहां पटना से बाहर के रहने वाले छात्रों के लिए रहने की व्यवस्था करेंगे और हॉस्टल बनवाएंगे. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष मनीष प्रकाश ने कहा कि काफी महीने पहले से हम लोग तैयारी में थे और आज बहुत खुशी की बात है कि आज से बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से फोटोग्राफी एवं फ़िल्म मेकिंग के लिए प्रशिक्षण शुरू हो रहा है.
6 महीने का यह एक बैच होगा, जो दो शिफ्ट में होगा. 80 छात्रों का बैच है. इसमें एक शिफ्ट फोटोग्राफी का 40 छात्रों का होगा जबकि फिल्म मेकिंग प्रशिक्षण के लिए 40 छात्र होंगे. उन्होंने बताया कि अन्य संस्थानों की अपेक्षा आर्यभट्ट विश्वविद्यालय में छात्रों को विशेष तैयारी करवाई जाती है. ताकि उनके उज्जवल भविष्य साकार हो सके. यहां से प्रशिक्षण लिए गए छात्र फिल्म के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
फिल्म बनाने वालों को अनुदान देगी सरकार
राज्य सरकार ने फिल्म बनाने वालों के लिए अनुदान की घोषणा की है. ऐसे में इस क्षेत्र में काम करने वालों के लिए या सुनहरा अवसर है. मनीष प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना था आर्यभट्ट विश्वविद्यालय बनाने का और हम लोग छात्रों को इस तरह अच्छे ढंग से प्रशिक्षण देकर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: प्रत्यय अमृत बनाए गए बिहार के नए विकास आयुक्त, सात सीनियर IAS अधिकारियों का हुआ तबादला