Heat Wave In Bihar: बिहार में एक बार फिर स्कूल के बच्चे गर्मी और लू से बीमार पड़ने लगे हैं, सोमवार (10 जून) को कई जिलों में बच्चों के बीमार होने की खबर आई है. बक्सर के डुमराव और बिहटा में बच्चों के गर्मी से तड़पते हुए बेहोश होने की तस्वार सामने आई है, पटना के बिहटा में एक छात्रा के नाक से खून आने लगा. वहीं एक छात्र बेहोश हो गया.
बिहार में गर्मी से 6 जिलों के बच्चे बीमार
बिहार के शेखपुरा, पटना और बक्सर समेत 6 जिलों के बच्चे बीमार हो गए हैं. पटना के बिहटा में गर्मी के कारण एक बच्ची तड़पने लगी और उसके नाक से खून आने लगा. तब स्कूल के शिक्षकों और ग्रामीणों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एक छात्र भी बेहोश हो गया, जिसके मुंह पर पानी डालकर शिक्षकों ने उसे ठीक किया. उसकी हालत भी खराब बताई जा रही है.
वहीं, बक्सर जिला के कन्या मध्य विद्यालय एकौनी बीआरसी डुमरांव में पढ़ाई के दौरान एक छात्रा की गर्मी लगने से हालत गंभीर हो गई. जैसे-तैसे खटिया पर लेटा कर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं एक अन्य छात्रा को सरकारी एम्बुलेंस बुलाकर अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में उसे भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में सरकार को स्कूल की छुट्टी कर देनी चाहिए. जिलाधिकारी को इस पर जल्द ही संज्ञान लेना चाहिए. राज्य में गर्मी का रेड अलर्ट जारी है और ऐसे में बच्चे का बाहर निकलना सही नहीं है.
13 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी
बता दें कि बिहार में एक बार फिर पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. 13 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बिहार के बांका ,जमुई, शेखपुरा, नवादा ,औरंगाबाद, राजधानी पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और भभुआ जिले में भीषण उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रहेगी.
इन जिलों में तेज पछुआ हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है, गर्म हवा के साथ लू की स्थिति रहेगी. इतनी गर्मी के बावजूद बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी के नाम पर लगभग एक हफते की ही छुट्टी दी गई और फिर 6 जून से स्कूल खोल दिया गया. स्कूल खुलने के बाद बच्चे पिर से बीमार पड़ने लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: केके पाठक के आदेश का पालन प्रधानाधपिका को पड़ा महंगा, बच्चों के गार्जियन ने कर दी ये हालत