Bihar School Timing Changed: बिहार के सरकारी स्कूलों का समय शिक्षा विभाग ने बदल दिया है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के विभाग ने बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इस संबंध में बुधवार (29 मई) को शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से पत्र जारी किया गया है. जारी किए गए पत्र के अनुसार अब स्कूल का समय सुबह छह बजे से 10 बजे तक किया गया है. हालांकि यह भी कहा गया है कि मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं पहले की तरह चलेंगी.
हालांकि यह आदेश सिर्फ प्रारंभिक विद्यालय के लिए है. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अधिकारियों के साथ बैठक की है इसके बाद यह आदेश जारी किया है. 30 मई से आठ जून तक के लिए यह राहत दी गई है. जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि बच्चे 10 बजे के बाद मध्याह्न भोजन करेंगे फिर बच्चे घर जाएंगे.
शिक्षकों को कहीं से राहत नहीं
हालांकि शिक्षकों को राहत नहीं दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने जो पत्र जारी किया है उसमें मिशन दक्ष के क्लास की बात कही गई है कि वह चलता रहेगा. ऐसे में शिक्षकों को स्कूल में रहना होगा.
बिहार में बदलते मौसम को देखते हुए लिया गया फैसला
बता दें कि बिहार में प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ऐसे में जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं वो बेहोश तक हो जा रहे हैं. बुधवार को अलग-अलग जिलों से करीब 100 छात्रों के बीमार होने की खबर सामने आई. बेगूसराय, बांका, मुंगेर, शेखपुरा समेत कई जिलों में भीषण गर्मी से छात्र बेहोश हो गए. उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा. बेगूसराय और लखीसराय में तो एक-एक शिक्षक भी बेहोश हो गए. अब केके पाठक ने बच्चों के हित में फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: मौसम की मार! बेगूसराय और बांका में गर्मी से बेहोश हुए कई छात्र और शिक्षक, अस्पताल में भर्ती