Bihar Schools Closed: भीषण गर्मी के कारण बिहार के सभी स्कूल 11 से 15 जून तक बंद, सरकार का आदेश
Bihar Schools Closed: बिहार के सभी स्कूल भीषण गर्मी के कारण 10 से 15 जून तक के लिए बंद हो गए हैं. इस बार ये राहत शिक्षकों को भी दी गई है. इससे पहले जब स्कूल बंद हुए थे तो टीचर्स को स्कूल जाना था.
Bihar Schools Closed: बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूल बच्चों और शिक्षकों के लिए बंद रहेंगे. सोमवार से ही सभी सरकारी स्कूल खुल थे. भीषण गर्मी के कारण बिहार सरकार ने अब एक बार फिर 10 से 15 जून तक के लिए सभी विद्यालय को दोबारा बंद करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले सभी स्कूल एक से नौ जून तक के लिए बंद थे.
सरकार ने स्कूलों को फिर से किया बंद
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों को फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया है. बता दें बिहार में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. राज्य लू की चपेट में है. भीषण गर्मी व तन झुलसाती गर्म हवा आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. मौसम विभाग ने आज ही अधिकांश जिलों में 10 से 14 जून के बीच एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. सोमवार को कई जिलों से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना आ रही थी.
बिहार में गर्मी से 6 जिलों के बच्चे बीमार
दरअसल सोमवार को स्कूल खुलने के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो गर्मी के कारण कई छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे. बिहार के शेखपुरा, पटना और बक्सर समेत 6 जिलों के बच्चे बीमार होने की खबर थी. इधर पटना के बिहटा में गर्मी के कारण एक बच्ची तड़पने लगी और उसके नाक से खून आ गया. वहीं एक छात्र भी बेहोश हो गया.
यही हाल बक्सर जिला के कन्या मध्य विद्यालय एकौनी बीआरसी डुमरांव का था, जहां पढ़ाई के दौरान एक छात्रा की गर्मी लगने से हालत बीगड़ गई. जैसे-तैसे उसे खटिया पर लाद कर अस्पताल ले जाया गया. इसे देखकर वहां ग्रामीणों में गुस्सा भी फूटा, गांव वालों का कहना था कि इतनी गर्मी में बच्चों को छुट्टी क्यों नहीं दी जा रही. स्कूल खुले रहेंगे तो बच्चे अटेंडेंस के लिए विद्यालय पहुंचेगे ही.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: पहले पत्नी को मारा फिर टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में दफनाया, पति को मौसेरी साली से था प्यार