पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो जाएगा. लेकिन सत्र के शुरू होने के पहले से ही सूबे का सियासी पारा चढ़ाना शुरू हो गया है. नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर बयानबाजी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Hari Bhushan Thakur Bachol) ने सरकार से अटपटी मांग की है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट करते हुए कहा कि ये सभी हमारे देश को तोड़ने और इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश के तहत काम कर रहे हैं. ऐसे में सरकार इनसे मतदान का अधिकार वापस ले ले.


भारतीय नागरिक होने का अधिकार नहीं 


बीजेपी नेता ने कहा, " 1947 में धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था. उन्हें धर्म के आधार पर दूसरा देश मिल गया था. ऐसे में उन्हें वहीं चले जाना चाहिए था. लेकिन अगर अब वो देश में रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनकी वोटिंग राइट को समाप्त कर दिया जाए. वो दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं."


'डर लग रहा है...', यूक्रेन में फंसे गोपालगंज के छात्रों ने घर वापसी की लगाई गुहार, कहा- जल्दी हमें यहां से निकालिए


विधायक ने कहा, " वे लोग आईएसआई के एजेंडे के तहत भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ये लोग क्या कर रहे हैं, वो सभी लोग देख रहे हैं. ये लोग इंसानियत के दुश्मन हैं. ऐसे में उनसे मतदान का अधिकार वापस ले लेना चाहिए. वो अल्पसंख्यक हैं ही नहीं. उनका एजेंडा है पूरे विश्व को इस्लामिक स्टेट बनाना."


किस बात पर है विवाद


दरअसल, बीते दिनों बिहार विधानसभा भवन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शुरुआत और अंत में भी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया गया. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रगीत गाने से मना कर दिया, जिससे बाद से इस बात पर विवाद जारी है. इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने ये मांग की है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, नीतीश सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस


Russia Ukraine War: परिजनों की बढ़ी बैचनी तो एक्शन में आई बिहार सरकार, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क साधना किया शुरू