कैमूर: बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पांच मई से लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन में अनिवार्य सेवा से जुड़े दफ्तर और कारखानों को छोड़ कर सब कुछ बंद है. ऐसे में कई लोगों की आमदनी भी बंद हो गई है. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान पैसों के अभाव में गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसका सरकार की ओर से भरपूर ख्याल रखा गया है.
मुफ्त में दे रही डबल राशन
राज्य सरकार की ओर से प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक कम्युनिटी किचन बनवाया गया है. वहीं, जन वितरण प्रणाली से सभी राशन कार्डधारियों को 25-25 किलो चावल और गेंहू मुफ्त में देने का काम किया जा है, जिससे कि कोई भी गरीब काम धंधा बंद होने के कारण भूखे ना रहे.
डबल राशन पाकर खुश हैं कार्डधारक
बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल में शुक्रवार को राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हर बार उन्हें चावल और गेहूं मिलाकर 25 किलो राशन दिया जाता था, जिसके पैसे देने पड़ते थे. लेकिन सरकार ने इस बार मुफ्त में डबल राशन देने का काम किया है. इस बात से वे बहुत खुश हैं. वहीं, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बताते हैं कि सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि कार्डधारकों को डबल राशन देना है. ऐसे वो सरकार के आदेश का पालन करते हुए मुफ्त में डबल राशन का वितरण कर रहे हैं.
मोहनिया एसडीएम ने कही ये बात
इधर, मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी अमृषा बैंस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देश पर सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि इस बार सभी को डबल राशन वितरण करना है. इसके लिए किसी से शुल्क नहीं लेना है. ऐसे में जनता से अपील है कि वे 31 मई तक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर जाकर राशन का उठाव कर लें.
यह भी पढ़ें -