Nalanda News: कहा जाता है कि शिक्षक के पास शिक्षा का भंडार होता है और अगर ऐसे शिक्षक बच्चों को शिक्षा दें तो बच्चे आगे जाकर अपनी एक अलग ही पहचान बना सकते हैं, लेकिन जब शिक्षक ही गलत काम करने लगे तो बच्चों का क्या होगा? दरअसल बुधवार की रात नालंदा में एक गुरुजी शराब पार्टी करते पकड़े गए, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर इलाके की 112 आपात पुलिस ने की है.


रूम में पार्टी करते पकड़े गए शिक्षक


शराबबंदी के खिलाफ शिक्षकों ने भी लोगों को जागरूक किया था, मगर खुद सरकारी शिक्षक ही शराबबंदी को भूलकर शराब की व्यवस्था कर शराब पीने में मगन हो जाएं तो दूसरे लोगों को कौन समझाएगा. बताया जाता है कि सिलाव थाना इलाके के गैस एजेंसी के पीछे एक मकान में शराब पार्टी हो रही थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची, जहां रूम में पार्टी करते गुरुजी समेत दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगी तो शराब की बोतल को बाहर खेत में फेंक दिया गया.


गिरफ्तार किए गए शिक्षक बिहार शरीफ के पक्की तालाब प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शहनवाज हैं और इनके साथ एक अन्य व्यक्ति प्रेमन चौधरी शामिल हैं. दोनों सिलाव इलाके के हैदरगंज कड़ाह के रहने वाले हैं. शराब के नशे में शिक्षक की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने हाथ में हथकड़ी लगाई तो इलाके में एक अलग ही चर्चा होनी लगी. सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि 112 आपात पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी जिसके बाद 112 की पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देने के बाद छापेमारी की गई.


मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि 


थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. शराब की पुष्टि होने के बाद सरकारी शिक्षक कि इस करतूत को प्रखंड विकास पदाधिकारी और शिक्षा विभाग को उनके कारनामों की जानकारी दी गई. अब शिक्षा विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेगा, थाना स्तर से कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.