Motihari News: रक्सौल में पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक और उसके एक सहयोगी को 10 किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को रविवार (15 सितंबर) को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पहले थाना लेकर आई. इसके बाद पूछताछ करने के बाद दोनों पर एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने एक टीम बनाई जिसमें दंडाधिकारी के रूप में रवि कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, एएसआई प्रभात कुमार और संजीवन पासवान को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा. इसके बाद रक्सौल-बाईपास रोड में इन दोनों धंधेबाजों को पकड़ा गया. ये दोनों आईसीपी बाईपास रोड होते हुए रामगढ़वा रोड में तेजी से झोला लेकर जा रहे थे. इनकी तलाशी ली गई तो झोला में से 10 किलो 144 ग्राम चरस को बरामद किया गया.
बरामद चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपये
बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जिले के हरैया थाना क्षेत्र निवासी शैलेंद्र कुमार और रक्सौल थाना क्षेत्र के कोइरीया टोला निवासी अंकेश कुमार के रूप में की गई है. शैलेंद्र कुमार हरैया थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
इस पूरे मामले में रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के निर्देश पर टीम बनाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान आईसीपी बाईपास रोड से रामगढ़वा रोड की ओर पैदल दो व्यक्ति तेजी से जाते दिखे. उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई तो झोला में 10 किलो 144 ग्राम चरस को पुलिस ने पाया. इसके बाद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. एनडीपीएस एक्ट ते तहत केस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दो व्यक्तियों में से एक सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के लिए 2025 में भारी पड़ सकते हैं ये 3 बड़े मुद्दे! 'LWS' फैक्टर से बढ़ सकती है CM की टेंशन