समस्तीपुर: बिहार का समस्तीपुर जिला तंबाकू मुक्त जिला घोषित है. इसके बावजूद लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. लेकिन हद तो तब हो जाती है, जब प्रतिबंधित जगहों पर भी लोग ऐसा करते हैं. इसी क्रम में सरकारी शिक्षक का स्कूल परिसर में अपने सहयोगी के साथ छात्रों के सामने ही खुलेआम तंबाकू चुनाते व बांटकर खाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मालूम हो कि तंबाकू मुक्त जिला घोषित होने की वजह से विद्यालय के दो सौ मीटर की परिधि के अंदर तंबाकू की बिक्री व सेवन पर पूर्णतया प्रतिबंध है. 


एक ही परिसर में हैं दो स्कूल 


जानकारी अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो दलसिंहसराय के कमरांव मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. उसी विद्यालय परिसर में ही एक उच्च विद्यालय भी संचालित हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बच्चों के पढ़ाई के समय किस तरह स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं के सामने शिक्षक अशोक पासवान अपने सहयोगी प्रमोद कुमार के साथ घूमते हुए आपस में हंसी मजाक कर रहे हैं और उनके सामने ही तंबाकू चुना रहे हैं.


Patna News: पटना में अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, पिता की मौके पर ही मौत, दोनों जा रहे थे सासाराम


बीडीओ ने कही कार्रवाई की बात


इतना ही नहीं दोनों शिक्षक तंबाकू चुनाने के बाद एक दूसरे से बांट कर खाते दिख रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल चन्द्र प्रकाश ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षकों के ऊपर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें - 


Samaj Sudhar Abhiyan: बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर CM नीतीश ने किया प्रणाम, कहा- पुरानी स्थिति कैसी थी ये याद करें


Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?