बिहार में जल्द ही पैरामेडिकल स्टाफ के 7000 से ऊपर पदों पर भर्ती की घोषणा की जा सकती है. बिहार सरकार द्वारा बिहार पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत इन वैकेंसीज को भरा जाएगा.
जनरल प्रैक्टिशनर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर और एएनएम की भर्ती पूरी होने के तुरंत बाद पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस संबंध में प्रस्ताव कमीशन को भेजा जा चुका है.
वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसीज के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे समय-समय पर राज्य सरकार की इस वेबसाइट को विजिट करते रहें. यहां इन भर्तियों से संबंधित ताजा जानकारियां अपडेट होती रहेंगी. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – state.bihar.gov.in
इस विभाग द्वारा जारी होगा नोटिस –
राज्य सरकार की इन भर्तियों के लिए अधिसूचना टेक्निकल सर्विस सेलेक्शन कमीशन, बिहार द्वारा जारी की जाएगी. कमीशन द्वारा अप्रूवल मिलते ही योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. हर पद की जरूरत के मुताबिक शैक्षिक योग्यता होगी और पात्रता के मुताबिक ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे. मोटे तौर पर इन पदों के लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे. साइंस विषय से कक्षा पास होना जरूरी है.
वैकेंसी डिटेल –
अभी इन वैकेंसीज के बारे में आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है लेकिन वैकेंसीज की संभावित संख्या इस प्रकार बताई जा रही है.
फार्मासिस्ट – 1539 पद
ड्रेसर - 1638 पद
ओटी असिस्टेंट - 1096 पद
ईसीजी टेक्नीशियन - 163 पद
लैब टेक्नीशियन - 1772 पद
अगर वर्तमान समय की बात करें तो अभी भी राज्य में करीब 20,000 पैरामेडिकल स्टाफ काम कर रहा है. कोरोना के मुश्किल समय में इस स्टाफ ने फ्रंटलाइन वर्कर की तरह भी काम किया और कोरोना जांच से लेकेर वैक्सीनेशन कैम्पेन तक तमाम जिम्मेदारियां उठाईं.
यह भी पढ़ें: