Bihar Government Scheme: बिहार सरकार UPSC प्री परीक्षा पास करने वाली बेटियों को देगी एक लाख रुपए की राशि, ये है योजना
Bihar Government Scheme: बिहार सरकार उन महिला कैंडिडेट्स को एक लाख रुपए की सहायता देगी जिन्होंने यूपीएससी प्री परीक्षा पास कर ली है. इससे वे मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकेंगी.
Bihar Government Scheme For UPSC Prelims Qualified Candidates: बिहार समाज कल्याण विभाग के महिला एवं बाल विकास निगम (Women and Child Development Corporation of Bihar Social Welfare Department) द्वारा यहां की यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए एक योजना की घोषणा की गई है. इसके तहत बिहार (Bihar) की वे महिला कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएससी की प्री परीक्षा (UPSC Prelims) पास कल ली है उन्हें मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam 2022) की तैयारी के लिए सरकार (Bihar Government) द्वारा एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी. ऐसी कैंडिडेट्स अंतिम तारीख के पहले इस योजना का लाभ पाने के लिए अप्लाई कर सकती हैं. ये पहल बिहार सरकार की योजना ‘सिविल सर्विस प्रोत्साहन राशि स्कीम’ (Bihar Government’s Civil Service Protashahan Rashi Scheme) के तहत की गई है.
किसे मिलेगा योजना का लाभ –
ये इंसेंटिव (Bihar Civil Service Protashahan Rashi Scheme) बिहार (Bihar) की जनरल और बैकवर्ड कैटेगरी की महिला कैंडिडेट्स को दिया जाएगा. पात्र कैंडिडेट्स 31 जुलाई 2022 के पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – wdc.bih.nic.in
केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई –
- केवल महिला कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकती हैं.
- कैंडिडेट का बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है.
- कैंडिडेट बिहार के एससी और एसट की श्रेणी में न आती हो ये भी जरूरी है.
- कैंडिडेट ने यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा पास कर ली हो ये भी आवश्यक है.
- इस योजना का लाभ केवल एक बार लिया जा सकता है.
- किसी भी सरकारी/सार्वजनिक उपक्रम/राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थान की सेवा में पहले से कार्यरत/ नियोजित उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI