Bihar News: नए साल से पहले गृह विभाग में बड़ा फेरबदल, बिहार में 62 IPS अफसरों का ट्रांसफर
Bihar IPS Officers: गृह विभाग ने अवकाश कुमार पटना के SSP बनाया है. कई जिलों के एसपी भी बदलें गए हैं. विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
IPS Officers Transferred: नए साल से पहले गृह विभाग ने प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है. बिहार सरकार ने रविवार को 62 आईपीएस अफसरों की दूसरी जगह ट्रांसफर पोस्टिंग कर दी है. गृह विभाग ने अवकाश कुमार पटना के SSP बनाया है. कई जिलों के एसपी भी बदलें गए हैं. विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
आनंद कुमार को गया के एसएसपी
नोटिफिकेशन के मुताबिक अवकाश कुमार को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है. आनंद कुमार को गया का एसएसपी बनाया गया है. कुंदन कृष्णन को एडीजी अभियान, डॉ अमित कुमार जैन को एडीजी सीआईडी और अमृत राज को एडीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन की जिम्मेदारियां बढ़ा दी गई हैं. कई जिलों के एसपी का भी तबादला किया गया है. आईजी एटीएस शालीन को आईजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि पूर्णिया क्षेत्र के आईजी राकेश राठी को आईजी तकनीकी सेवाएं का प्रभार देते हुए आईजी आर्थिक अपराध इकाई, साइबर अपराध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
गृह विभाग ने कई जिलों के एसपी को भी बदल दिया है. अररिया एसपी अमित रंजन को सीतामढ़ी भेजा गया है, जबकि कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा को वैशाली का एसपी बनाया गया है. वहीं पटना (पूर्वी) एसपी शुभांक मिश्रा को भागलपुर का एसपी बनाया गया है. पुलिस विभाग में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देने के लिए यह फेरबदल किया गया है.
राजेश कुमार आईजी मानवाधिकार आयोग बने
बिहार के जिन 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें आईजी मुख्यालय विनय कुमार को आईजी अभियान, एसटीएफ बनाकर आईजी मुख्यालय का प्रभार दिया गया है. मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार को आईजी मानवाधिकार आयोग, आईजी सीआईडी पी. कन्नन को आईजी रेल और डीआईजी सीआईडी दलजीत सिंह को आईजी सीआईडी बनाया गया है. अधिकारियों को जल्द ही अपने नए पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: BPSC Candidates Protest: बिहार में 30 दिसंबर को चक्का जाम का ऐलान, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में वाम दल का फैसला