Seven Senior IAS Officers Transferred: बिहार सरकार ने एक बार फिर मंगलवार को सात सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. नीतीश सरकार ने विकास आयुक्त को बदल दिया है. विकास आयुक्त चेतन्य प्रसाद को मुख्य जांच आयोग सामान्य प्रशासन के पद पर भेज दिया और प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर विकास आयुक्त बनाया गया है. समान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. 


मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग


मिहिर कुमार सिंह को अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. नंदेश्वर लाल को अगले आदेश तक प्रधान सचिव खनन विभाग के पद पर भेजा गया है. वहीं देवेश सेहरा को सचिव पंचायती राज के पद पर भेजा गया. पथ निर्माण विभाग के सचिव कार्तिकेय धनजी को अतिरिक्त गन्ना विभाग का दिया गया. सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को खान एवं खनिज विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने बीते रविवार को कई विभागों के सचिवों को बदला था. रविवार को राज्य के 18 अफसरों का तबादला हुआ था. चार  आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जिसमें रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशक बनाया गया है. मानवेंद्र कुमार को बिहार शिक्षा वित्त निगम का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया था. इसके अलावा राहुल कुमार को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं योगेंद्र सिंह को राज्य परियोजना मद्य निषेध, शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है.


मसूरी में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे 22 अफसर


आईएएस रंजीता को समाज कल्याण निदेशक के पद पर भेजा गया है. रंजीता अगले आदेश तक सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. दरअसल बिहार के 22 अफसर मसूरी में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे और कुछ अफसर झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव के लिए गए हैं. ऐसे में हालात सामान्य करने के लिए यह फैसला लिया गया है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar By Poll 2024: बिहार विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की अनदेखी, बेटों और बहू पर पार्टियों को भरोसा