Information Commissioners Taken oath: बिहार सरकार के नवनियुक्त दोनों सूचना आयुक्तों को आज (12 सितंबर) को राजभवन में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सूचना आयुक्त की शपथ ली. उसके बाद दिग्गज पत्रकार प्रकाश कुमार ने शपथ ली. दोनों अब बिहार के सूचना आयुक्त बन गए हैं. राज्य सरकार ने दोनों को 3 साल के लिए सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने लिया आयुक्तों की नियुक्ति का फैसला
सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए गठित समिति में मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता शामिल थे, इस बैठक में दो नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का फैसला लिया गया था. इसके बाद बीते मंगलवार को इसकी मंजूरी मिल गई थी. शपथ लेने के बाद अब दोनों सूचना आयुक्तों को राज्य सरकार के सचिव की तरह वेतन, भत्ता, गाड़ी और बंगला की सुविधा मिलेगी. मुख्य सूचना आयुक्त का पद भी सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को मिलता है. पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
सूचना आयुक्त प्रकाश कुमार ने क्या कहा?
शपथ ग्रहण के बाद सूचना आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि सूचना के अधिकारों को सशक्त बनाना उनका लक्ष्य है. आरटीआई एक बड़ी शक्ति है, इसे आम लोगों तक जानकारी के लिए पहुंचना है. सूचना से जुड़ी हर एक जानकारी में पारदर्शिता रहे, इस पर काम करूंगा. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में जो अनुभव मिला वह अलग है और अब सूचना आयुक्त बनने के बाद नियमानुसार जो भी कार्य होंगे, उसे पूरा करूंगा.
नवनियुक्त सूचना आयुक्त ने कहा कि सूचना का अधिकार जनता के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति है और इसे सुनिश्चित करने के लिए वे पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे. दोनों अधिकारियों ने कहा कि लोगों तक सही और समय पर सूचना पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश के नालंदा में गुरुजी कर रहे थे शराब पार्टी, 112 की पुलिस ने यूं दबोचा