पटना: यूक्रेन में फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र की मदद से बड़ी पहल की है. शनिवार को यूक्रेन में फंसे बिहारियों को भारत वापस लेकर आने के लिए दो स्पेशल विमान उड़ान भरेंगे, जिसमें से एक की लैंडिंग दिल्ली में तो दूसरे की लैडिंग मुंबई में होगी. ऐसे में वहां से छात्रों के घर तक लौटने का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद शुक्रवार की शाम ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. राज्य के हजारों लोगों की अपील को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अहम फैसला लिया है. 


मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात


मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, " यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है."


 






Gaya Blast: गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल 


उन्होंने कहा, " केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद. कल यूक्रेन से बिहारवासियों को लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी."


लगातार सरकार से अपील कर रहे परिजन


बता दें कि रूस और यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद बिहार के कई लोगों की चिंता बढ़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के कई जिलों के बच्चे यूक्रेन में फंस गए हैं. मेडिकल की पढ़ाई करने गए ये बच्चे लगातार धमाके की वजह से दहशत में हैं और परिजनों को कॉल कर स्थिति की जानकारी देते हुए घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. इधर, परिजन भी बच्चों के मायूस चेहरे को देखकर उदास हैं और राज्य व केंद्र सरकार से बच्चों की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें -



यूक्रेन में फंसे बिहार के कई बच्चे, धमाके की आवाज से डरे-सहमे कर रहे घर वासपी की मांग, परिजनों की बढ़ी चिंता


Gopalganj Road Accident: बाइक सवार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हुआ कैदी वाहन, एक की मौत, पुलिसकर्मियों समेत सात घाय