पटना: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश भर में खूब तबाही मचाई. बिहार में भी सैकड़ों लोगों की कोरोना के वजह से मौत हो गई. ऐसे में सूबे में कोरोना से मरने वालों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा एलान किया है. नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को ये फैसला लिया है कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री आपदा कोष से दी जाएगी राशि
बता दें कि कोविड-19 से मौत होने पर मुख्यमंत्री आपदा कोष से आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजा भुगतान का प्रवधान किया गया है. लोगों को आसानी से मुआवजा मिल सके इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. राजधानी पटना के कोविड कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल या मैसेज कर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. इसके बाद कोई भी पीड़ित मुआवजा के लिए आवेदन कर सकता है.
बच्चों के लिए की थी घोषणा
इससे पहले बिहार सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ा एलान किया था. सरकारी घोषणा के अनुसार वैसे बच्चे जिनकी उम्र 18 साल से कम है और उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में अपने माता-पिता या अभिभावक को खोया है, उन्हें बालिग होने तक सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये का भुगतान किया जाएगा. हालांकि, बालिग होने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर भले ही ब्रेक लग गया है. संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ गया है, लेकिन कोरोना से मौत का सिलसिला अब भी जारी है. बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को 43 और व्यक्तियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5424 पहुंच गया है. प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के 8230 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 7,13,879 लोग संक्रमित हुए हैं.
यह भी पढ़ें -