भोजपुर: भोजपुर में सरकारी नियमों की एक बार फिर उड़ी धज्जियां. बिहार सरकार द्वारा शादी समारोह और पार्टियों में हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त पाबंदी लगाई गई है.बावजूद इसके भोजपुर में शादी समारोह और पार्टियों में तमंचा लहराने का रिवाज थम नही रहा है, इसका खामियाजा शादी समारोह में देखने को मिल रही है जहां  शादी और खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो जाता है इसका प्रमाण भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के बिहियां अस्पताल रोड में देखने को मिला जहां आज देर रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना के बाद जख्मी किशोर को इलाज के लिए बिहियां पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया अस्पताल रोड निवासी संतोष साह का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है जो शादी समारोह में शामिल था. जख्मी प्रिंस  को गोली दाहिने साइड पेट में लग कर फंस गई  है, इधर घायल प्रिंस के मामा रौशन की माने तो उसकी बहन अनीता देवी की बेटी और जख्मी प्रिंस की बहन प्रियंका की शादी थी और  उसकी बारात नवाडीह गांव से  बिहिया थाना क्षेत्र के बिहियां अस्पताल रोड आई थी. शादी समारोह के दौरान जब सभी लोग जयमाल देखने के लिए स्टेज के पास खड़े थे, उसी दौरान अचानक फायरिंग हुई और जख्मी किशोर जमीन पर गिर पड़ा. जब जख्मी किशोर के परिजन उसे उठाने गए तो देखा की उसे गोली लगी है. जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए बिहियां पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि फायरिंग दुलाहा पक्ष से हुआ या दुल्हन पक्ष से इस बात का खुलासा अभी नही हुआ है.लेकिन इस हर्ष फायरिंग ने हर्ष को मातम में जरुर बदल दिया है.